शिवपुरी। नगर के फेमस अग्रवाल इलेक्ट्रॉनिक्स एवम फर्नीचर शो रूम विष्णु मंदिर, पुरानी शिवपुरी रोड पर शनिवार की शाम 6 बजे मध्य प्रदेश शासन के उद्योग मंत्री श्री ओम प्रकाश जी सकलेचा का आगमन हुआ।
इस दौरान जिले की अग्रणी व्यावसायिक हितों वाले शिवपुरी चेंबर ऑफ कॉमर्स के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ उद्योग और व्यापार को लेकर मंत्री जी की बैठक हुई। चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव विष्णु अग्रवाल जी ने बताया की बैठक में मंत्री सकलेचा जी ने अनेक बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा कर प्रकाश डाला।
इन बिंदुओं का व्यवसाइयों के समक्ष किया खुलासा
मंत्री जी ने मप्र शासन द्वारा उद्योगों को स्थापित करने में जो सुविधाएं दी जा रही हैं उनको विस्तार से बताया। उन्होंने कहा हम सिर्फ उद्योग लगाने के लिए ही नहीं उनको चलाने के लिए भी हर तरह की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। वर्तमान में जो उद्योग नीति है उसके अंतर्गत यूनिट को स्थापित करने में बिल्डिंग एवं मशीनरी पर 40% की सब्सिडी महिला होने की स्थिति में 8% अतिरिक्त दे रहे हैं, इस तरह 48% तक सब्सिडी विभाग द्वारा 4 वर्षों में उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त अगर एक्सपोर्ट यूनिट है तो 10 से 20% और सब्सिडी दी जा सकेगी। इस प्रकार कुल सब्सिडी 68% तक हो सकती है। इसके अलावा लगने वाले ब्याज पर 2% की सब्सिडी जमीन का डेवलपमेंट करने के लिए देंगे। कम से कम पांच सदस्यों द्वारा कलस्टर बनाने पर शासन द्वारा कई तरह की सुविधाएं और सब्सिडी दी जाएगी। जमीन भी रियायती दर पर दी जाएगी। मंत्री सकलेचा जी ने कहा कि हमारा उद्देश्य उद्योग लगाना और उनको चलाना है, जो इस काम को ठीक से करेंगे उनको हर तरह की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जरूरत पड़ने पर स्टाफ को ट्रेनिंग देना और ₹5000 तक प्रति कर्मचारी उनके वेतन में सब्सिडी भी दी जा सकेगी।
फर्नीचर, रेडिमेड के लिए कलस्टर
मंत्री जी ने कहा की आजकल फर्नीचर, रेडीमेड, गारमेंट्स किए कलस्टर बनाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया आजकल सरकार बिजनेस करने के लिए भी कई तरह की सुविधाएं दे रही है। ट्रेडिंग बिजनेस को भी एसएमई में शामिल किया है अतः सभी तरह के व्यापारी भाई विभिन्न योजनाओं में शामिल होकर सुविधाएं ले सकते हैं। सरकार का मुख्य उद्देश है, रोजगार को बढ़ाना, उद्योगों को नियमित रूप से चलाना। इन सब सुविधाओं को प्राप्त करने के लिए सिंगल विंडो सिस्टम है जिससे कि किसी भी तरह की व्यापारियों को असुविधा ना हो। मंत्री जी ने बताया की नीमच में बड़े पैमाने पर उद्योगों की स्थापना हो रही है।
सरकार की व्यवसाईयों को दी जा रही सुविधाओं की जानकारी मंत्री जी ने दी जिसे लेकर चेंबर ऑफ कॉमर्स की तरफ से चेंबर के सचिव विष्णु अग्रवाल ने बताई गई सारी सुविधाओं का स्वागत किया। साथ ही व्यापारी वर्ग तक इस जानकारी को पहुंचाने और उनका सहयोग करने के लिए चेंबर की कटिबद्धता दोहराई। इस मौके पर चेंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा मंत्री जी का स्वागत साल श्रीफल भेंट करके किया गया। हालाकि मंत्री जी ने अपना पूरा समय उद्योग व्यापार की चर्चा में ही उपयोग किया और स्वागत आदि में समय ना लगाते हुए बहुत अच्छे वातावरण में उन्होंने अपनी बात रखी जिसकी सभी सदस्यों द्वारा सराहना की गई।
ये व्यवसाई रहे बैठक में मौजूद
इस अवसर पर श्री नंदकिशोर राठी, श्री मुकेश जैन, श्री तरुण अग्रवाल, श्री अजय बिंदल, श्री अजय सांखला, डॉक्टर सीपी गोयल, श्री सुरेश बंसल, श्री संजीव अग्रवाल, डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता, श्री सर्वेश अरोरा, श्री संजय सांखला, मुकेश खरई, मुकेश गोयल, श्रीमती मंजूला जैन, श्री पुनीत अग्रवाल, श्री तेजमल जी सांखला आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें