शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे की मातृशक्ति द्वारा आयोजित सात दिवसीय संस्कृति सप्ताह का शुभारंभ श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर पर सुंदरकांड से हुआ इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व प्रांतीय महासचिव श्री उमेश शर्मा जी उपस्थित हुए इस कार्यक्रम में शाखा के महिला सदस्यों के अलावा पुरुष सदस्यों की भी सहभागिता रही इस अवसर पर श्रीमती रेनू अग्रवाल पूनम भाटिया रेनू गोयल रितु नागपाल आरती चावला नूपुर गोयल शिखा बंसल मोना अग्रवाल संगम अग्रवाल श्वेता अग्रवाल किरण अग्रवाल सिंपल गोयल नीतू गोयल चंदा सिंघल रेनू सिंघल अंजना विरमानी ममता शर्मा आदि महिलाएं उपस्थित हुए प्रांतीय संयोजक संदीप अग्रवाल योगेश अग्रवाल हरिओम अग्रवाल सुरेश बंसल कपिल भाटिया शैलेश विरमानी इंदर जी चावला सीएम नागपाल संजय सिंघल राकेश अग्रवाल राजकुमार सिंगल सुशील गोयल आदि सदस्य उपस्थित हुए कार्यक्रम के अंत में सभी सदस्यों को प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शाखा सचिव नवीन गुप्ता व नीरज जैन ने आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें