
धमाका डिफरेंट: चीतों को नामीबिया से भारत लाने वाले विमान की अंदर की तस्वीरें देखिए, क्लिक
कूनो। देश की धरती पर 17 सितंबर को नामीबिया दक्षिण अफ्रीका से आठ चीते जिस खास जंबो जेट विमान 747 से 16 सितंबर को चलकर भारत में 17 को जयपुर फिर हेलीकॉप्टर से कूनो आने वाले हैं। धमाका जंबो जेट विमान के बाहर की खूबसूरत तस्वीरें आपको दिखा चुका हैं। अब उसी खास विमान के अंदर की तस्वीर देखिए खास धमाका के साथ।यह विमान लगातार 16 घंटे तक उड़ान भरने में सक्षम हैं। सफर में 11 घंटे लगेंगे। चीतों के लिए खास तैयार इस विमान में जब चीते सवार होंगे तो उन्हें विशेषज्ञ आसानी से अपनी निगरानी में रख सकेंगे। पहली बार चीतों को हवा में भारत लाया जा रहा हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें