
धमाका: वाईन शॉप वर्कर की मौत पर जिला अस्पताल में हंगामा, पुलिस दखल, निपटा विवाद
शिवपुरी। नगर के गुना बायपास स्थित वाईन शॉप वर्कर की मौत को लेकर जिला अस्पताल में हंगामा हो गया। पुलिस को जाना पड़ा। परिजन कह रहे थे की डॉक्टरों ने देखने की बजाए मृत घोषित कर दिया। पीएम कराने तक परिजन राजी नहीं हुए तो पुलिस ने समझाया तब विवाद सुलझा। दरअसल अजय राय निवासी गिलौंदरा (21) गुना वायपास की कलारी पर काम करता था। शुक्रवार की रात कलारी पर ही उसके सिर में दर्द हुआ। जिसके चलते वह फतेहपुर स्थित गणेश कॉलोनी अपने घर आ गया। जहां उसे उल्टियां हुई और उसके हाथ पैर अकड़ गए तो उसके दोस्त अस्पताल आए। परिजनों का कहना था की डॉक्टरों ने उसे बिना परिक्षण किए ही उसे मृत घोषित कर दिया। इसी पर हंगामा हुआ।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें