देखिए कुछ अंश
भाजपा जिलाध्यक्ष के समक्ष धमकी भरे अंदाज में नपाध्यक्ष का सांसद प्रतिनिधि को थप्पड़ मार कर परिषद से बाहर निकालने का बयान देना और कैडरवेश पार्टी के जिलाध्यक्ष का मौन साधकर सब सुनते रहने सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और अध्यक्ष के समर्थकों का उनके बयान पर तालियां पीटना कहां तक उचित है...???? वह भी तब जबकि बयान देते समय आपके संज्ञान में था कि संबंधित सांसद प्रतिनिधि है और संबंधित को सांसद ने खुद नियुक्त किया है। बैठक में वह सांसद के प्रतिबिंब के रूप में उपस्थित था।
देबू
-
राम जी व्यास सांसद प्रतिनिधि होने के साथ ब्राह्मण समाज के प्रदेश संयोजक हैं। उनके प्रति बोले गए अमर्यादित शब्द भाजपा और ब्राह्मण समाज के लिए ठीक नहीं है।
इस बयान को लेकर 65 लोगों ने प्रतिक्रिया दी। कुछ को छोड़कर ज्यादातर ने नपाध्यक्ष के थप्पड़ बयान की निंदा की।
उमेश
-
कल जो मीडिया थी नोट अलाऊ, आज लगे न्योते
कल तक जो मीडिया परिषद में नोट अलाऊ थी आज उसे न्योता देकर बुलाया गया। इसमें बताया जा रहा हैं की कल की बैठक को लेकर रिन से सफाई दी गई।
ये दिया अब प्रेस नोट जारी कर बयान
नगर पालिका परिषद के सम्मेलन में बीते दिन नगर पालिका परिषद कार्यालय में आयोजित किया गया जिसमें नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने विधिवत रूप से परिषद में आमंत्रित अतिथियों एवं नगर पालिका के पार्षदों सहित कर्मचारियों को आमंत्रण की सूचना दी गई। सूचना के आधार पर सभी जन-प्रतिनिधि और पार्षदगण परिषद भवन में उपस्थित हुए। शासन के निर्देशनुसार परिषद में पार्षद पतियों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध का आदेश पूर्व में ही जारी हो जाने के कारण परिषद में किसी भी पार्षद पति को शामिल होने की अनुमति नहीं दी गई, लेकिन बगैर नगर पालिका की सूचना के वार्ड नं. 26 के पार्षद पति रामजी व्यास परिषद में आए और सम्मानीय सांसद प्रतिनिधि हेमंत ओझा जी को उठाकर बाहर किया इसकी जानकारी नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा को लगी तो उन्होंने विधिवत रूप से परिषद का सम्मान करते हुए अतिथि का सम्मान करने की बात कही और पार्षद पति को बाहर करने की बात रखी। मैं भाजपा की एक कर्तव्यनिष्ठ कार्यकर्ता होने के नाते परिषद का मान सम्मान करती हूं और आगे भी करने का संकल्प लेती हूं परिषद में आमंत्रित अतिथियों का मैं सम्मान करती हूं लेकिन शासन के निर्देशानुसार पार्षद पतियों पर प्रतिबंध लगाया है, मैं शासन के निर्देश का पालन करते हुए किसी भी पार्षद पति को परिषद में अनुमति नहीं दूंगी। श्री शर्मा ने कहा कि मेरी परिषद में आकर एक सांसद प्रतिनिधि का अपमान करने वाले के विरोध में मैंने माननीय भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम को पार्टी की रीति-नीतियों के अनुसार एक ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया और कहा कि मेरी परिषद में शासन एवं भाजपा के निर्देशानुसार परिषद की गरिमा रहती है उस गरिमा का ध्यान रखते हुए माननीय सांसद प्रतिनिधि का अपमान मैं सहन नहीं करूंगी इस बात का ज्ञापन पार्षद एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ जिलाध्यक्ष को सौंपा है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने ज्ञापन को प्राप्त कर कहा कि परिषद में अनुशासनहीनता करने वाले के खिलाफ कार्यवाही करने की बात कही।
गायत्री शर्मा
नगर पालिका अध्यक्ष
आगे से मीडिया को लेकर जरा सोचिएगा
जिससे यह साफ हैं की मीडिया के बिना किसी की कोई दाल नहीं गलती। इसलिए आगे से जरा तुगलकी फरमान सोच समझकर ही दिया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें