शिवपुरी। नगर के बड़ौदी स्थित एक कुएं में उसी इलाके का रहने वाला युवक जा गिरा। जिसे लेकर हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। लोगों ने सूचना दी तो नगरपालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा तत्काल मौके पर पहुंची। नगरपालिका की दमकल सहित राहत और बचाव कार्य की टीम भी मौके पर जा पहुंची।कुएं में गिरे युवक को बाहर निकालने के लिए गोताखोर भी मौके पर बुलाए गए। बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया लेकिन जब तक युवक हाथ आया उसकी मौत हो चुकी थी। बाद में गोताखोर कुए में उतरा और रस्सी से युवक को बांधने के बाद उसे बाहर निकाला गया। मौके पर भारी भीड़ जमा थी। खबर मिलने के बाद कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे थे। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से कहा है कि जिस कुएं में युवक गिरा है उसे तत्काल प्रभाव से बंद करा दिया जाए अब तक कई घटनाएं हो चुकी हैं।इस कुएं का कोई उपयोग नहीं किया जाता है जिससे उसे बंद करने में कोई परेशानी नहीं है। इस पर प्रशासन ने लोगों को आश्वासन दिया कि तत्काल उचित कदम उठाया जाएगा। जो युवक कुएं में गिर गया वह पूरी तरह दिमाग से फिट नहीं था ऐसा लोगों ने कहा। हालाकि पुलिस सही बात पता करने में जुटी हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें