Responsive Ad Slot

Latest

latest

सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्‍कूल, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल करैरा में हुआ पखवाड़ा का समापन

गुरुवार, 29 सितंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
करैरा। सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्‍कूल, भारत तिब्‍बत सीमा पुलिस बल में दिनांक 29.9.22 को श्री कमलेश कुमार कमल, उप-सेनानी (‍जी.डी) की उपस्थिति में हिंदी पखवाड़ा समापन समारोह का हार्षोल्‍लासपूर्ण समापन हुआ।
सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्‍कूल, भा.ति.सी.पु.बल में दिनांक 14 सितम्‍बर से 29 सितम्‍बर तक मनाए जा रहे हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम का दिनांक 29.9.22 को विधिवत समापन किया गया। समापन कार्यक्रम में विख्‍यात भाषाविद श्री कमलेश कुमार कमल, उप-सेनानी(जी.डी) बतौर मुख्‍य अतिथि सम्मिलित हुए । कार्यक्रम की शुरूआत में श्री शिवप्रसाद सती, उप-सेनानी(जी.डी) सह राजभाषा अधिकारी, ने मुख्‍य अतिथि का संस्‍थान में अभिवादन किया तदोपरांत मुख्‍य अतिथि द्वारा हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान आयोजित हिंदी टिप्‍पण लेखन, श्रुतलेख, सुलेख, टंकण, प्रशासनिक शब्‍दावली, निबंध, कविता पाठ, भाषण प्रतियोगिताओें के विजेता पदाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र सहित रू.4000, रू.3000 एवं रू.2500 प्रति व्‍यक्ति बतौर नकद पुरस्‍कार प्रदान किए गए। हिंदी पखवाड़े के दौरान तीन दिवसीय हिंदी कार्यशाला का आयोजन भी किया गया जिसमें संस्‍थान के पदाधिकारियों के साथ-साथ अन्‍य संस्‍थानों के प्रतिभागी भी सम्मिलित हुए तथा मुख्‍य अतिथि द्वारा हिंदी कार्यशाला में सम्मिलित पदाधिकारियों को भी सम्‍मानित किया गया।  
श्री कमलेश कुमार कमल, उप-सेनानी(जी.डी) ने अपने संबोधन में हिंदी भाषा की राष्‍ट्रभाषा के रूप में व्‍याख्‍या करते हुए कहा कि हिंदी भाषा पूरे भारतवर्ष की संचार की भाषा है । उन्‍होंने देश और राष्‍ट्र शब्‍दों के अर्थ का बहुत ही साहित्यिक वर्णन करते हुए कहा कि देश एक भौगोलि‍क संरचना है जिसकी सीमाएं निर्धारित हैं जबकि राष्‍ट्र सीमाओं से परे वह अटूट डोर से जिसने देश के विभिन्‍न भागों को एक साथ बांधा हुआ है । सहज शब्‍दों में कहा जाए तो राष्‍ट्र भावना है जहां पंजाब के भगत सिंह की फांसी पर तमिलनाडू का व्‍यक्ति शोकाकुल होता है । उन्‍होंने हिंदी के प्रशासनिक पहलुओं पर भी महत्‍वपूर्ण जानकारी साझा की। उन्‍होंने समस्‍त विजेताओं को बधाई देने के साथ-साथ प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले समस्‍त प्रतिभागियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने वाले समस्‍त प्रतिभागी बधाई के पात्र हैं क्‍योंकि उन्‍होंने राजभाषा हिंदी के प्रति अपनी लगन, समर्पण, निष्‍ठा का परिचय दिया है । अपने संबोधन में उन्‍होंने मुख्‍य तौर पर श्री ए.पी.एस.निम्‍बाडिया, उप-महानिरीक्षक, सपोर्ट वैपन ट्रेनिंग स्‍कूल का धन्‍यवाद व्‍यक्‍त किया और कहा कि मुख्‍य अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में शामिल होना उनके लिए गौरव का विषय है। 
मुख्‍य अतिथि की उपस्थिति ने पदाधिकारियों में अनोखे उत्‍साह का संचार कर दिया। कार्यक्रम के अंत में श्री शिवप्रसाद सती, उप-सेनानी, सह राजभाषा अधिकारी द्वारा संस्‍थान की ओर से मुख्‍य अतिथि को स्‍मृति चिन्‍ह भेंट किया । संस्‍थान में हिंदी पखवाडे कार्यक्रम का उत्‍साह व हर्षोल्‍लास के साथ समापन हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129