धमाका बड़ी खबर: गुना बायपास इलाके में थीम रोड पर सैकड़ों ट्रकों की अघोषित पार्किंग, सिंघम आपका ध्यान किधर है
शिवपुरी। नगर के गुना बाईपास इलाके में सैकड़ों ट्रकों की थीम रोड पर अवैध पार्किंग दिखाई देने लगी है। हर दिन यहां थीम रोड पर ही सैकड़ों ट्रक घंटों खड़े रहते हैं जिससे सड़क पर आवागमन प्रभावित हो रहाहै। गुना बाईपास से लेकर मारुति शोरूम से और आगे तक थीम रोड पर ही दोनों तरफ ट्रकों की पार्किंग से दुर्घटना की आशंका भी बनी हुई है।बता दें कि शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों के प्रवेश रोके जाने के बाद व्यापारियों ने जब आगे तक ट्रकों की आवाजाही के लिए आवाज उठाई थी तब जिला प्रशासन ने उन्हें गुना बाईपास तक आने और जाने की छूट दी थी लेकिन इसका बेजा फायदा उठाया जा रहा है और रोजाना गुना बाईपास इलाके में सैकड़ों ट्रक पार्किंग की सूरत में खड़े रहते हैं। इतना ही नहीं शहर के झांसी तरह एक तक सरिया विक्रेताओं के यहां भी सांझ ढले ही ट्रकों के आने का सिलसिला शुरू हो जाता है और थीम रोड के आधे हिस्से पर ट्रक अड़ाकर सरिए उतारे जाते हैं। इस इलाके में लोहा विक्रेताओं पर ट्रैफिक पुलिस की कृपा किस कारण से बरस रही है यह तो नहीं मालूम लेकिन नियम का पालन सभी को करना चाहिए। दूसरी तरफ गुना बाईपास रोड पर खड़े होने वाले ट्रकों को हटाने की मांग स्थानीय दुकानदारों ने की है उनका कहना है कि हम तो शो रूम बनाकर बैठे हैं और सामने ट्रक खड़े रहते हैं जिससे व्यापार प्रभावित होता हैं और हम अपने वाहन तक नहीं ला पाते। यातायात पुलिस को इस पर ध्यान देना चाहिए।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें