Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: पहले उड़े तेल, जमीन कारोबारी, अब सीमेंट वाला सेठ गायब

गुरुवार, 29 सितंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। नगर से फिर एक व्यापारी के लापता होने की खबरें आ रही हैं। इस बार एक सीमेंट कारोबारी करीब एक दर्जन नामचीन लोगों के लाखों रुपए लेकर शहर से निकल लिया है। जब व्यापारी नजर नहीं आया। घर पर नहीं मिला और मोबाइल स्विच ऑफ आया तो व्यापारियों के हाथ-पैर फूल गए और उन्होंने कोतवाली में आवेदन देकर उक्त व्यापारी की तलाश करने और केस दर्ज करने की मांग की है। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है जब कोई शिवपुरी का व्यापारी स्थानीय व्यापारियों के पैसे बटोरने के बाद फरार हुआ है। देखा जाए तो यह छठवां ऐसा मामला है जब शहर का कोई व्यापारी, कई व्यापारियों के पैसे बटोरने के बाद शिवपुरी से लापता हुआ है, इसके पहले भी कुछ तेल का कारोबारी, कुछ जमीन के कारोबारी शिवपुरी से इसी तरह पैसे बटोरने के बाद फरार हुए हैं। कुछ सालों तक उनका कोई पता नहीं रहा। इधर दूसरी तरफ जो लोग शॉर्टकट से बड़े पैसे वाले बनने के झांसे में आने के बाद ऐसे भगोड़े व्यापारी को पैसा देते हैं वे उसके फरार होते ही खामोश रह जाते हैं क्योंकि नंबर दो के पैसे देने के बाद चीखना चिल्लाना भी संभव नहीं होता। इधर भागने वाला भगोड़ा व्यापारी कुछ सालों बाद वापस शिवपुरी आ जाता है और फिर दी गई राशि में से चंद राशि लौटा कर आराम का जीवन बिताने लगता है। हमारी इस खबर में नाम लिखने की जरूरत नहीं है लेकिन आपके सामने वे सारे चेहरे घूम जाएंगे जो पिछले सालों में ठीक सीमेंट व्यापारी की तरह गायब हो गए थे और बाद में शिवपुरी आकर अपने कामकाज में फिर से जुट गए हैं। 
 बीते रोज कोतवाली पुलिस को शहर के कुछ व्यापारियों ने एक आवेदन सौंपा है जिसमें लिखा है कि दीपक अग्रवाल पुत्र स्वर नारायण अग्रवाल निवासी विष्णु मंदिर के पीछे मोहन नगर शिवपुरी के खिलाफ 12 दुकानदारों ने पुलिस थाने में शिकायत की है। दुकानदारों का कहना है कि दीपक अग्रवाल छतरी रोड पर विष्णु मंदिर के सामने सेंगर बिल्डिंग में दीपक ट्रेडर्स एवं आरव लौटाने नाम से सीमेंट का व्यवसाय करता है।
खैर बात ताजा की जाए तो बीते रोज एक सीमेंट कारोबारी दीपक अग्रवाल को सीमेंट खरीदने के लिए 12 लोगों ने 1 करोड़ 79 लाख 5 हजार रुपए दिए थे लेकिन उसने सीमेंट नहीं दिया, टालमटोल करता रहा। कई दिनों तक इंतजार करते हुए दीपक से माल देने अथवा राशि लौटाने के लिए कहा तो दीपक कुछ दिन में रुपए लौटने की बोला। लेकिन अब दुकानदारों का कहना है कि 25 सितंबर से दीपक अग्रवाल ना तो दुकान पर मिला और ना ही उसके घर पर था। पत्नी ने बताया कि वह घर नहीं है, कहां गए हैं, इसकी भी जानकारी नहीं है। दोनों मोबाइल नंबर पर कॉल करके संपर्क करने की कोशिश की तो दोनों ही स्विच ऑफ आ रहे हैं। सभी ने दीपक के खिलाफ धोखाधड़ी के तहत केस दर्ज करने की मांग की है।
दरअसल विष्णु मंदिर के सामने नाले के पास एक छोटी चाय की गुमटी का मालिक दीपक अग्रवाल हैं जो शहर को ढाई करोड का चूना लगाकर फरार हो गया है। दीपक ने सबसे पहले विष्णु मंदिर पर
सीमेंट की दुकान खोली जिसमें छोटे प्लांट की सीमेंट बेचना शुरू किया, उसके बाद बड़े ब्रांड की सीमेंट बेचना शुरू की। इसी बीच जब वह लापता हुआ हैं तो कई तरह की बातें सामने आ रही हैं। कुछ लोग उसके ऊंचे सपने पूरा करने के इरादे से 
जयपुर में जमीन का बड़ा सौदा करने की बात कह रहे हैं। इसी के चलते उसने बाजार से यह पैसा उठाया है और ढाई करोड़ का चूना लगा दिया हैं। हालाकि कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। फिलहाल जो लोग रुपए देकर बैठे हैं उनमें 
रंजीत 30 लाख रुपए
सुखलाल सिंह सेंगर 25 लाख रुपए
चंद्र किशोर गुप्ता 20 लाख रुपए
जगदीश बंसल 20 लाख रुपए
सिद्धार्थ सेंगर 18 लाख रुपए
बद्री प्रसाद अग्रवाल 16 लाख रुपए
नवनीत माहेश्वरी 16 लाख रुपए
मुकेश गौड़ 11 लाख रुपए
सम्राट तोमर 10 लाख रुपए
गोपाल शर्मा 5 लाख रुपए
गौरव बंसल 450 लाख रुपए
दीपेश गुप्ता 4 लाख रूपए

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129