बच्चे बैठाकर जान पर खेलते चालक
स्कूल बसों को तेजी व लापरवाही से चलाने के आदि चालक बच्चों की जान तक से खेलते हैं। आज भी बस में बच्चे बैठे हुए थे लेकिन तब भी बस चालक बस को गलत दिशा में दौड़ाए जा रहा था। एक तरफ जिले के मुखिया तो दूसरी तरफ बच्चों की जान को चालक ने खतरे में डाला।
बसों के स्टाफ की लापरवाही लगातार दिखती
निजी स्कूलों पर तैनात बसों के चालक बेलगाम हो गए हैं। नगर के स्कूल संचालक बसों को ठीक से और गति कम रखकर चलाने की टिप्स भले ही देते रहें लेकिन बस स्टाफ मनमर्जी करने पर आमादा हैं। आयदिन कहीं न कहीं स्कूल बस तेजी और लापरवही से दौड़ती नजर आती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें