शिवपुरी। सेवा पखवाडा के अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित प्रदर्शनी का शुभारंभ भाजपा जिला अध्यंक्ष राजू बाथम ने आज बुधवार को मानस भवन में फीता काटकर किया। प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के बचपन से अद्यतन काल तक व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से जानकारी दी गयी है। जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडौतिया ने बताया कि यह प्रदर्शनी 22 सितंबर तक चलेगी।
जिलाध्यंक्ष राजू बाथम ने पीएम मोदी को महामानव की संज्ञा देते हुए कहा कि उन्होंने भारत देश को एक अलग सोच में लाकर खड़ा कर दिया। उनकी कर्मठता, संगठनात्मकता, देश के प्रति अच्छी सोच ने विश्व पटल पर भारत देश को ऊंचाई पर ले जाने का कार्य किया। जिलाध्य्क्ष ने कहा कि मोदी जी को कई देशों ने सम्मानित किया। उनका व्यक्तित्व विराट है। प्रदर्शनी को शानदार बताते हुए उन्होंने कहा कि युवाओं और बच्चों को निश्चित तौर पर यह बताया जाना चाहिए कि जीवन में घबराना नहीं चाहिए, ईमानदारी से काम करते हुए आगे बढ़ना चाहिए। इस अवसर पर जिला महामंत्री सोनू बिरथरे, गगनखटीक, प्रदरशनी प्रभारी उपाध्यक्ष दिलीप मुदगल, महिला मोर्चा प्रभारी सीमा शिवहरे, युवा मोर्चा अध्यतक्ष नवनीत सेन, आईटीसेल प्रभारी गणेश धाकड, कार्यालय मंत्री अमित भार्गव, हरिओम राठौर, जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडौतिया, नगर मंडल अध्यक्ष केपी परमार व पदाधिकारी कार्यकर्तामौजूद रहे। मीडिया की ओर से वरिष्ठ पत्रकार विपिन शुक्ला संपादक मामा का धमाका, संजीव बांझल, राहुल अस्थाना, राजू शर्मा आदि मोजूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें