शिवपुरी। डॉ लखनलाल खरे द्वारा स्थापित शिवपुरी साहित्य श्री सम्मान साहित्य के क्षेत्र में सतत सक्रिय रहने और छंदधर्मी प्रयोग हेतु डॉ मुकेश अनुरागी को प्रदान किया जाएगा।डॉ अनुरागी को शाल,श्रीफल, प्रशस्ति पत्र, एवम रुपये 2100 सम्मान निधि प्रदान की जाएगी।रामकिशन सिंघल फाउंडेशन द्वारा हिंदी पखवाड़े के अंतर्गत शासकीय कन्या महाविद्यालय में 21 सितंबर को दोपहर 1,30 बजे से आयोजित कार्यक्रम में उक्त सम्मान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित साहित्यप्रेमी पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल प्रदान करेंगे ।अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन के जैन करेंगे।
संस्था के सचिव डॉ महेंद्र अग्रवाल ने नगर व जिले के समस्त साहित्यकारों से इस कार्यक्रम में उपस्थित होने की अपील की है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें