चमरौआ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खनियाधाना में नर्सों पर मनमानी का आरोप सामने आया हैं। पीड़ित महिला वंदना लोधी एवं उनके ससुर चंदन सिंह लोधी ने एक शिकायती आवेदन देते हुए बीएमओ से गुहार लगाई कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खनियाधाना में चमरौआ निवासी होकर जब बीते रोज प्रसव के लिए गई तो एक नर्स ने शाम 7:00 से सुबह 3:15 तक बहाने बनाकर कोई भी स्वास्थ्य संबंधी देखरेख नहीं कि एवं उनके साथ आए परिवार जनों से भी अभद्रता की। उनका आरोप हैं की नर्सें बहुत ही अमानवीय व्यवहार करती हैं और पैसे मांगती हैं हमसे भी ₹1000 की मांग की गई जिसमें उन्होंने हमसे ₹700 ले लिए और हमारी कोई भी स्वास्थ्य संबंधी देखरेख नहीं कि एवं जबरदस्ती छुट्टी का आवेदन बनवा कर हमें चलता कर दिया। हम उसी दिन से परेशान हैं और आज हम ज्यादा परेशान हो गए तो हमने अपनी व्यथा बीएमओ को सुनाई है और उचित कार्यवाही के लिए गुहार लगाई है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें