शिवपुरी। सीतापुर जिले में लखनऊ से लगभग 125 Km दूर सतयुग कालीन नैमिषारण्य तीर्थ को मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में शामिल किए जाने को लेकर सपाक्स पार्टी के जिला संयोजक महेंद्र कुमार दुबे ने मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया को पत्र लिखा हैं।
ये लिखा हैं पत्र
सेवा में,
श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया विधायक, शिवपुरी विधान सभा क्षेत्र एवं मैत्री, म०प्र० शासन
विषय :- मुख्य मंत्री तीर्थ दर्शन योजना में नैमिषारण्य तीर्थ को शामिल किये जाने बाबत
श्रीमंत महाराज साहब,
निवेदन है कि 30 पु० के सीतापुर जिले में लखनऊ से लगभग 125Km दूर सतयुग कालीन नैमिषारण्य तार्थ है। यहाँ पर चक्र तीर्थ, व्यास गादी, सूत जी की गादी. रुद्रावर्त तथा ललिता देवी का स्थान है, सौनक आदि 88 हजार ऋषियों को यहीं पर सूत जी ने श्री सत्यनारायण की कथा सुनाई थी तथा चारों वेद- 8 पुराण, तथा शास्त्रों की रचना भी यहीं पर वेद व्यास जी ने की. यहां गोमती नदी का पवित्र जल है। मैने पिछले सप्ताह इस तीर्थ का भ्रमण किया था। अतः अनुरोध है कि कृपया इस तीर्थ को योजना' में शामिल कराने की कृपा करें।
(महेन्द्र दुबे)
सादर

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें