बदरवास। नगर के सुप्रसिद्ध कवि एवं शिक्षक घनश्याम शर्मा की पहली पुस्तक चलते रही हंसते रहो का कवर पेज गत दिवस बीटी पब्लिक स्कूल बदरवास में आयोजित एक मोटिवेशनल सेमिनार में देश के सुप्रसिद्ध कवि एवं प्रेरक वक्ता संदीप द्विवेदी द्वारा रिलीज़ किया गया। घनश्याम शर्मा शिक्षक होने के साथ-साथ साहित्यिक क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं। कई राज्यों में विभिन्न मंचों पर काव्य प्रस्तुति के साथ इन्होंने विदेश के मंचों पर भी काव्य प्रस्तुति से लोगों को मंत्रमुग्ध किया है।
हाल ही में घनश्याम शर्मा द्वारा संचालित बीटी पब्लिक स्कूल बदरवास में विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु एक मोटिवेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें प्रथम सत्र में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। दूसरे सत्र में कवि संदीप द्विवेदी ने शानदार प्रेरक वक्तव्य दिया और विद्यार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।अंत में शिक्षक घनश्याम शर्मा द्वारा लिखी गयी कविताओं, मुक्तकों एवं गीतों के संग्रह की पुस्तक चलते रहो हँसते रहो के आवरण पृष्ठ को रिलीज़ किया गया। घनश्याम शर्मा की यह पुस्तक ब्लू रोज प्रकाशन से वर्ष के अंत तक प्रकाशित होने जा रही है जो प्रकाशित होने के बाद ब्लू रोज के साथ अमेज़ोन एवं फ्लिपकार्ड पर उपलब्ध रहेगी। इस पुस्तक में संग्रहित कविताएं, मुक्तक एवं गीत पाठक को प्रेरित करने वाले एवं सकारात्मक दिशा देने वाले हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें