शिवपुरी। शासकीय श्रीमंत माधव राव सिंधिया स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय में प्राचार्य प्रो. महेन्द्र कुमार के मार्गदर्शन में एल्युमिनाई मीट का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के गणमान्य और अपने फील्ड के महारथी पूर्व छात्रों का मिलन हुआ। इस दौरान प्रो राघवेंद्र गर्ग ने कहा की भूतपूर्व विद्यार्थी हमारे रत्न हैं जिन्होंने इसी महाविद्यालय से शिक्षा हासिल की और कई मुकाम तय किए। उनकी समाज में प्रतिष्ठा से कॉलेज का नाम भी सुशोभित होता हैं। इस दौरान अंग्रेजी विभाग की प्रो डॉक्टर पल्लवी शर्मा ने कहा की बड़े ही हर्ष के विषय हैं की इसी माध्यम से सभी पूर्व विद्यार्थी आपस में मिलकर अपने अनुभव साझा करते हैं। उन्होंने सभी का आभार जताया की तेज बारिश के बावजूद सभी कार्यक्रम में शामिल हुए। जो लोग एल्युमिनाई मीट में शामिल हुए उनमें शिवपुरी शहर के प्रख्यात पत्रकार विपिन शुक्ला 'मामा, विख्यात समाजसेवी दीपक गोयल हनुमान मिल, जया शर्मा (सेल्स टैक्स ऑफिसर ), व्याख्याता नंबर -2 स्कूल डॉ आरआर धाकड़ सहित अन्य कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने अपने अमूल्य सुझाव महाविद्यालय के उन्नयन एवं विकास के लिए साझा किये।विदित हो कि महाविद्यालय की एल्युमिना समिति के सदस्य प्रो राघवेंद्र गर्ग एवम डॉ पल्लवी शर्मा गोयल, प्रो दिग्विजय सिंह सिकरवार भी इसी महाविद्यालय के विद्यार्थी रहे हैं। जो आज प्रोफेसर के रूप में इसी कॉलेज में अपनी भूमिका निभाते हुए राष्ट्र निर्माण में सक्रिय हैं। समिति के संयोजक डॉ डीके शर्मा ने सभी का स्वागत किया।
उक्त आयोजन महाविद्यालय में naac (national accridiation & assesment cometi) नेक के मूल्यांकन के अनुसार रखा गया, जिसका इंस्पेक्शन अतिशीघ्र महाविद्यालय में होना है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें