शिवपुरी। नगर के मनियर निवासी मुकेश त्यागी की बाइक आज कलेक्ट्रेट से चोरी चली गई। मुकेश किसी काम से कलेक्ट्रेट गए थे। एमपी33 md 2078 नंबर की बाइक खड़ी की, लॉक लगाया लेकिन जब लौटकर आए तो बाइक गायब हो चुकी थी। उन्होंने कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट लिखवानी चाही तो पुलिस ने आवेदन लेकर चलता कर दिया। नगर से बाईकों का चोरी होना जारी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें