
धमाका बड़ी खबर: शेम शेम मड़ीखेड़ा के अधिकारियों, नहीं बंद कर पाए पोलो ग्राउंड को गीला कर रहा लीकेज, कलेक्टर अक्षय को उतरना पड़ा मैदान में
शिवपुरी। नगर के बीच स्थित बड़ा खेल मैदान पोलो ग्राउंड पहले से ही सुविधा विहीन हैं उस पर इन दिनों खिलाड़ी मैदान गीला होने को लेकर परेशान हैं। बारिश से नहीं लेकिन मड़ीखेड़ा की कलेक्ट्रेट मोड़ पर फूटी लाइन के नतीजे में ये पानी उसी लाइन से मैदान में आता हैं। धमाका ने खबर प्रकाशित की। एक महिला खिलाड़ी ने फेसबुक पर मांग उठाई फोटो पेस्ट किए लेकिन मजाल क्या की मोटी चमड़ी के ढीठ मड़ीखेड़ा पेयजल के प्रभारी अधिकारियों पर असर हुआ हो। जब लीकेज होता रहा तो आज कलेक्टर अक्षय सिंह को मैदान में उतरना पड़ा। उन्होंने खुद उस लीकेज को देखा जिससे उम्मीद की जा रही हैं की शायद लीकेज सुधरवा दिया जाए। देखिए पोलो ग्राउंड में खड़े जिले के सजग क्रियाशील अधिकारी अक्षय सिंह, उनके पीछे प्रेक्टिस करते खिलाड़ी दिखाई दे रहे हैं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें