धमाका बड़ी खबर: सूदखोरी ने विवेकानंद कॉलोनी के बस कंडक्टर की ली जान
Shivpuri। नगर में दबे पांव डंडा बैंक सूदखोरी जारी हैं यह समय समय पर सामने आता रहा हैं। बीते रोज नगर की पॉश विवेकानंद कॉलोनी निवासी एक बस कंडक्टर की मौत इसी के चलते होने की बात सामने आ रही हैं। वह इतना तंग आ चुका था की उसने जहर गटक कर जान दे दी। इधर मौत के बाद बस कंडक्टर के मोबाइल पर पैसों के लिए सूदखोरों के लगातार कॉल आते रहे। बस कंडक्टर सोनू (35) पुत्र सुरेश दीक्षित निवासी ऐंचवाड़ा हाल विवेकानंद कॉलोनी शिवपुरी की जहर खाने से बुधवार - गुरुवार की दरम्यानी रात मौत हो गई जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला विवेचना में ले लिया है। वह कल सुबह घर से कुछ देर में आने की बोलकर गया जब लौटा तो उल्टी कर रहा था। यह बात पत्नी ने बताई तो उसे अस्पताल ले गए। रेफर किया तो रास्ते में उसकी मौत हो गई। इधर उसके मोबाइल पर जुआरी और पैसे की डिमांड के फोन आते रहे। फोन भाई ने अटेंड किया जिससे सूदखोरी की बात सामने आ रही हैं। कुछ महीने पूर्व भी कर्जा चुकाया था। हालाकि पुलिस पड़ताल में कांच पूरी तरह साफ होगा।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें