अमृतसर। इलाके के स्प्रिंग डेल सेकंडरी स्कूल के दो छात्रों ने पेपर रद्द करवाने के लिए बम ब्लास्ट की पोस्ट स्कूल में डाल दी जिसके चलते दोनों छात्रों के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें की इसके पहले डीएवी पब्लिक स्कूल में इसी तरह की हरकत अंजाम दी गई जिसके बाद अब स्प्रिंग डेल सीनियर सेकंडरी स्कूल के दो छात्रों ने मैथ्स का पेपर कैंसिल करवाने के इरादे से स्कूल में 16 सितंबर को बम ब्लास्ट करने की पोस्ट स्कूल स्टाफ को भेज दी। 6 घंटे में पुलिस ने दोनों छात्रों का पता लगा लिया। दोनों ने जिस मोबाइल से पोस्ट की थी, उनकी सिम उनके पिता के नाम थी। इसी आधार पर पुलिस ने दोनों के पिता को गिरफ्तार कर लिया है। बीते 5 दिनों में यह दूसरी घटना है। इससे पहले डीएवी पब्लिक स्कूल के 9वीं कक्षा के 3 बच्चों ने बम ब्लास्ट और फायरिंग की पोस्ट डाली थी। एसीपी वरिंदर सिंह खोसा ने कहा कि दोनों से जो सिम कार्ड बरामद हुए हैं, वह उनके पिता के नाम पर हैं। इसलिए स्कूल जैसी संवेदनशील जगह झूठी अफवाह फैलाने व सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल कर देश की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने के प्रयास के तहत के केस दर्ज किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें