शिवपुरी। नगर के प्राचीन सिद्ध स्थल श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर संगीतमय श्रीरामकथा का आयोजन 11 सितम्बर रविवार से विशाल कलश यात्रा एवम भंडारे के साथ आरंभ हो गया है। आज सुबह कथा व्यास साध्वी श्री किशोरीदासी जी महाराज (लक्ष्मीबाई), मंशापूर्ण पुजारी पंडित अरुण शर्मा की अगुआई में विशाल कलश यात्रा का आरंभ मां राज राजेश्वरी मंदिर से हुआ। सैकड़ों की संख्या में मातृशक्ति सर पर कलश रखकर यात्रा में शामिल हुईं। यात्रा अस्पताल चौराहे से होते हुए कस्टम गेट से सदर बाजार, धर्मशाला रोड से न्यू ब्लॉक चौराहा, हंस बिल्डिंग जलमंदिर से होते हुए थीम रोड पहुंची जहां से ग्वालियर बायपास होते हुए मंशापूर्ण मंदिर पहुंची। विशाल भंडारा कराया भक्त नेमीचंद जैन पत्ते वालों ने
मंशापूर्ण पर कलश यात्रा पहुंची जिसके बाद पूजन के बाद विशाल भंडारा आयोजित किया गया। नगर सेठ नेमीचंद जैन पत्ते वालों की तरफ से विशाल भंडारा आयोजित किया गया। यात्रा से लेकर भंडारा की व्यवस्था में अमरदीप शर्मा पार्षद, प्रणय शर्मा आदि का खासा योगदान रहा। 11 से 19 तक होगी श्री राम कथा
मंशापूर्ण मंदिर पर आज 11 से दिनांक 19 सितम्बर 2022, सोमवार तक श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। कथा समय दोपहर 1 बजे से सायं 6 बजे तक रहेगा। थीम रोड कत्था मिल के पास स्थित श्री मंशापूर्ण हनुमान मंदिर पर हर वर्ष की भांति संगीतमय श्रीराम कथा का आयोजन हो रहा है।पंडित अरुण शर्मा ने कहा की इस अवसर पर सभी भक्त कथा रसिकजन अपने इष्ट मित्रों सहित पधारकर कथा-श्रवण कर अपने जीवन को धन्य बनायें।
कथा व्यास :
साध्वी श्री किशोरीदासी जी महाराज (लक्ष्मीबाई)
आचार्य श्री लक्ष्मीकान्त जी शर्मा (मंशापूर्ण) संयोजक श्री मंशापूर्ण दरबार एवं समस्त भक्तगण।
सम्पर्क : 9425487948 (श्री अरुण शर्मा- श्री मंशापूर्ण पुजारी),
9993926356 (गजेन्द्र शिवहरे)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें