शिवपुरी। बिजली कंपनी का पत्रोपाधि अभियंता संघ कल से क्रमश हड़ताल पर जा रहा हैं। स. प्र. वि.मं. पत्रोपाधि अभियंता संघ म.प्र. प्रस्तावित म.प्र.वि. कनिष्ठ एवं वरिष्ठ अभियंता संघ कनिष्ठ सहायक यंत्री की जायज मांगों को लेकर हड़ताल अलग अलग तिथियों में की जाएगी। म.प्र. की विद्युत कंपनियों में वर्षों से कनिष्ठ / सहायक यंत्री संवर्ग के साथ सदैव भेदभाव किया जाता है शासन के हर स्तर पर ध्यानाकर्षण करने के बावजूद हमारी जायज माँगों का निराकरण नहीं किया जा रहा है अतः संघ द्वारा निम्नानुसार आंदोलन का नोटिस दिया है।
प्रमुख माँगें
1. सभी बिजली कंपनियों में सहायक यंत्री के रिक्त पदों पर कनिष्ठ यंत्रियों को पदोन्नति/ करंटचार्ज प्रदान किया जाये।
2. सभी बिजली कंपनियों में कार्यपालन यंत्री के रिक्त पदों पर सहायक यंत्रियों को वरियता अनुसार पदोन्नति / करंट चार्ज प्रदान किया जाये।
3. 2018 के पश्चात भर्ती कनिष्ठ मंत्रियों का समान वेतन एवं समान ग्रेड पे दिया जावे। 4. सहायक यंत्री की नवीन भर्ती पर रोक लगाई जाये तथा रिक्त पदों को करंट चार्ज / पदोन्नति से भरे जायें तथा नई मर्ती कनिष्ठ यंत्री के पद पर की जाये।
5. कनिष्ठ / सहायक यंत्री को जारी अकारण शोकाज / चार्ज समान रखे जायें।
7. कनिष्ठ / सहायक यंत्रियों के विरुद्ध धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज किये जा रहे हैं, जिस पर रोक लगाई जाए।
इंजी. डी.के. चतुर्वेदी प्रांतीय अध्यक्ष
इंजी. जी.के. वैाव
दिनांक 15/9/22 व्रत स्तर पर धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन
23/9/22 शुक्रवार मुख्य अभियंता स्तर पर धरना प्रदर्शन एवं ज्ञापन
दिनांक 10/10/22 सोमवार कंपनी स्तर पर सभा एवं एम.डी. को ज्ञापन
दिनांक 14 से 18/10/22 शीट समाप्त किये जायें तथा प्रताड़ना पर रोक लगाई जाये। दिनांक 21/10/22 शुक्रवार एक दिवसीय कार्य बहिष्कार
6. सभी बिजली कंपनियों में समान कार्य प्रणाली एव पदनाम नियमानुसार कार्य (वर्क टू रूल)
दिनांक 25/10/22 मंगलवार अनिश्चितकालीन
इंजी. अनिल व्यास, इंजी. एम. एम. पांडे, इंजी. अशोक जैन, इंजी. के. के. आर्य, प्रांतीय महासचिव प्रांतीय वरि उपाध्यक्ष प्रांतीय विधि सचिव प्रांतीय वित्त सचिव प्रांतीय संयुक्त सचिव इंजी. सत्येन्द्र मलिक, इंजी. सौरभसिंह भदौरिया (भोपाल), अरविंद सिकरवार (ग्वालियर) मारकर घोष (इन्दौर), सत्यजीत कुमार (उज्जैन), अनूप जोशी (खरगोन). सुमनसिंह (इन्दौर), लवकेश मल्होत्रा (रतलाम), बी. पी. सिंह, आर. के. अरजरिया (सागर), पवन गुप्ता (छतरपुर), मयंक अरजरिया (भोपाल), मो. इसराइल (शहडोल), मुकेश शर्मा, अवनीश कुमार (सिंगाजी), एम. आर. सिंह, पी. एल. शर्मा (चचाई), डी. एस. चौहान. जी. पी. शर्मा (बिरसिंहपुर), प्रशांतसिंह परिहार, राजेश पांडेय (सिरमौर), नितिन भागवत (सारणी), एम.एम. बाईकर (सारणी) तथा सभी पदाधिकारी एवं सदस्यगण।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें