Shivpuri शिवपुरी। शिवपुरी झांसी फोरलेन स्थित सिरसौद ग्राम के निकट फोरलेन पर गाय से टकराकर बीती रात एक नौजवान की मौत हो गई। संतोष 25 पुत्र बालकिशन लोधी निवासी सिरसौद जब करैरा से अपने घर लौट रहा था तभी फोरलेन पर बैठी गाय से उसकी बाइक जा टकराई। घायल युवक को लोग तुरंत झांसी इलाज के लिए लेकर गए लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका।
जिले सहित नगर की सड़कों पर मवेशी
जिले भर के साथ नगर की सड़कों पर मवेशी बैठे रहते हैं जिससे रोज हादसे हो रहे हैं। कभी मवेशी घायल होते हैं या मौत होती हैं जबकि कभी लोगों की जान पर बन आती हैं। बीती रात एक नौजवान की मौत भी इसी वजह से हुई।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें