शिवपुरी। जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता बीते रोज सम्पन्न हुई। वेटलिफ्टिंग प्रमोशन ऐसोसियेशन जिला शिवपुरी तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग शिवपुरी के तत्वाधान में तृतीय जिला स्तरीय वेटलिफ्टिंग प्रतियोगिता दिनांक 25-9-2022 को श्रीमंत माधव राव सिंधिया खेल परिसर में आयोजित की गई। प्रतियोगिता का शुभारंभ श्रीमती गायत्री शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष जिला शिवपुरी द्वारा बजरंगबली की तस्वीर पर माल्यार्पण एवं दीप जलाकर किया गया। इस अवसर पर जिला खेल अधिकारी डॉ. के. के. खरे, श्री संजीव ढींगरा, श्री एम.आर. नेवासकर उपस्थित रहे। श्रीमती गायत्री शर्मा द्वारा अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को खेलों से जुड़े रहने हेतु कहा गया। खेल स्वस्थ्य रहने एवं नशे से मुक्त रहने का तथा आपस में जुड़े रहने का अच्छा साधन है। प्रतियोगिता का संचालन सचिव श्री अखिलेश कुमार चतुर्वेदी द्वारा किया गया, उनके द्वारा बताया गया कि प्रतियोगिता में कुल 26 बालक / बालिकाओं द्वारा भाग लिया गया। बालिकाओं में अपने-अपने वर्ग में मुस्कान शेख, भावना शर्मा, सना खांन, जानवी भिलाला नादिया खान, सरिता गिरी गोस्वामी, हेमलता राठौर, श्रीमती संतोषी पाल ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। बालक वर्ग में प्रशांत धाकड़, सोनू यादव, आशीष कुशवाह, इंजमाम खान, वंश नामदेव, अजय जाटव, आनंद सिंह गुर्जर, यशवंत यादव, के.पी.एस. चौहान ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। विजेता खिलाड़ियों को श्री दारा खान, श्री बी. एस. गोलिया, श्रीमती वीना गोलिया श्री राजपूत, श्री संजीव ढींगरा, श्री भीम सोनकर (विक्रम अवार्डी) एवं श्री एम.आर. नेवासकर द्वारा पदक प्रदान किये गये। अंत में श्री नेवासकर द्वारा समस्त आमंत्रित माननीयों एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार प्रकट किया गया। सचिव अखिलेश कुमार चतुर्वेदी वेटलिफ्टिंग प्रमोशन ऐसोसियेशन जिला शिवपुरी (मध्यप्रदेश) ने बताया कि समस्त विजेता खिलाडियों को पदक जीतने पर श्री संजीव ढींगरा, श्री सचिन शिवहरे, श्री ए.पी.एस. चौहान, श्री रविन्द्र कोडे, श्री राजेन्द्र सिंह शाह, श्री प्रकाश पाण्डे, श्री कुशवाह, श्री गोलिया, श्रीमती गोलिया एवं श्री चन्द्रभान सिंह गुर्जर, श्री राजपूत द्वारा शुभकामनायें दी गई।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें