शिवपुरी। नगर के बाजार किसी भी शहर का आइना होते हैं, लेकिन बेतरतीब बाजार जिसमें लोग पैदल या दो पहिया वाहन भी नहीं चला सकें ऐसे बाजार नगर की छवि खराब करते हैं। ये बात भी सही हैं की पेट की खातिर व्यापार सिर्फ बड़े बड़े शो रूमों में ही नहीं किया जा सकता उसमें हाथ ठेले और पटवा जैसे गरीब तबके के लोगों के भी पेट का सवाल होता हैं लेकिन फिर भी बाजार व्यवस्थित तो होने ही चाहिए। लेकिन शिवपुरी के बाजार में इन दिनों हालात खराब हैं। कुछ हद तक कोर्ट रोड फल मार्केट पर ट्रैफिक इंचार्ज रणवीर यादव की मेहनत से हाथ ठेले सड़क के किनारों पर लगते हैं तो ट्रैफिक आराम से चलता हैं लेकिन जैसे ही गांधी चौक की बात आती हैं तो संजय लॉज के बाद से ही हालत खराब नजर आने लगती हैं। फिर मिर्ची बाजार, गांधी चौक पर बीच सड़क पर हाथ ठेले लाखों के शोरूम सजाए बैठे दुकानदारों के सामने लगते हैं जिससे दोहरी मार पड़ती हैं।उन दुकानदारों की ग्राहकी ठप हो जाती हैं जबकि बीच सड़क पर बेतरतीब हाथ ठेले लोगों के चलने के लायक नहीं बचते। स्कूटर, बाइक तो छोड़िए पैदल निकलने तक को जगह नहीं बचती। स्थानीय लोगों ने कहा की उक्त इलाके से हाथ ठेले हटाए जाए और उन्हें उचित स्थान होकर जॉन बनाकर दिए जाएं। जिससे बाजार में अस्थाई अतिक्रमण न हों और जाम से भी मुक्ति मिले।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें