शिवपुरी। शहर से गुजरे नालों में गुरुवार को एक बार फिर उफान देखने को मिला। जोरदार बारिश हो रही है जिसके नतीजे में शहर के कई नालों में आज उफान देखा गया। सभी नालों में बेतहाशा गंदगी जमा है जिसके नतीजे में कचरा इकट्ठा होकर नालों के पुलों पर जाकर जमा हो गया है। ऐसे में यदि बारिश लगातार होती रही तो यह कचरा पानी का रास्ता रोक सकता हैं। नतीजे में आसपास की कॉलोनियों में जलभराव हो सकता है। स्थानीय लोग इस बात से डरे हुए हैं और उन्होंने नगरपालिका से अनुरोध किया है कि नालों में पुलों के पास जो कचरा जमा है उसे समय रहते साफ कराया जाए। यह आलम शहर के प्राइवेट बस स्टैंड स्थित नाले पर भी देखने कोमिल रहा है हालांकि नगर पालिका ने सफाई की है लेकिन कचरा पुल के ऊपर ही छोड़ कर रख दिया है। दूसरी तरफ यही हाल विष्णु मंदिर से पुरानी शिवपुरी जाने वाले रास्ते पर भी देखने को मिला है। बर्फ फैक्ट्री के पास वाले नाले में बेतहाशा कचरा नाले के पानी का रास्ता रोक रहा है इसी तरह के हाल कई अन्य जगह भी हैं। नगरपालिका को समय रहते ये कदम उठाना होगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें