
धमाका अलर्ट: नगर में नपा कर्मी सफाई के बाद कचरे में लगाते आग, लोग बोले, बढ़ा रहे प्रदूषण
शिवपुरी। नगर में मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर सफाई होने लगी इसके लिए नपा की नई टीम और अध्यक्ष गायत्री शर्मा को लोगों ने धन्यवाद दिया हैं। साथ ही नपा का ध्यान इस ओर आकर्षित किया हैं की नपा की टीम सफाई के बाद कचरे को आग के हवाले करती हैं जो उचित नहीं हैं। इससे आसपास के इलाके बड़े पैमाने पर प्रदूषित हो रहे हैं। आज सुबह की कुछ तस्वीरें ख्यातिनाम एमएम अस्पताल के आसपास की हैं। जिनमें जलता कचरा और उठता आसमान की तरफ धुआं पूरा इलाका धुआं धुआं नजर आ रहा है।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें