शिवपुरी। अच्छे स्वास्थ्य पोषण विषय पर स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत करने, 5 वर्ष तक के बच्चों में वृद्धि निगरानी हेतु जन जागरूकता लाने और बच्चों में उम्र के अनुसार पोषण की आवश्यकता, आहार पोषण विविधता पर उचित परामर्श को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत सोमवार को स्वस्थ बाल स्पर्धा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र से तीन तीन बच्चों को स्वस्थ बालक या स्वस्थ बालिका का प्रमाण पत्र दिया गया।
प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में यहां सामुदायिक भवन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव जिला अध्यक्ष राजू बाथम सहित अन्य जनप्रतिनिधि गण और बालक बालिका और उनके परिजन उपस्थित थे।
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कार्यक्रम को संबोधित किया और कहा कि बच्चों को पोषण युक्त आहार दें जिससे बच्चे तंदुरुस्त रहेंगे। उनका शारीरिक और मानसिक विकास होगा। उन्होंने स्वस्थ बालक स्पर्धा के प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र दिए। जिसमें अधिराज सिंह, शिवानी धानुक, अग्रिमा चौहान, पीयूष टकले, खुशी आदिवासी, अरीशफा खान, चिराग जाटव, वैदेही शर्मा, भूमि परिहार, निशांत बाथम, स्वेच्छा सेन और हिमांशी धाकड़ को मंच से प्रमाण पत्र और खिलौने दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें