शिवपुरी। भारतीय जनता पार्टी द्धारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन 17 सितंबर से गांधी जयंती 2 अक्टूबर तक सेवा पखबाड़ा कार्यक्रम विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से मनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ द्धारा कम्युनिटी हॉल में एक विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर में लगभग 285 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको निःशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया। इसके साथ ही जरूरतमंदों को उपकरण भी प्रदान किए गए। शिविर का शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने फीता काटकर किया।
भाजपा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक डॉ. शैलेंद्र गुप्ता डॉ. राजेंद्र गुप्ता ने बताया कि शिविर में रोगियों को चिकित्सकीय परामर्श एवं उपचार प्रदान करने के साथ-साथ उनके लाइफ स्टाइल तथा डाइट के विषय में विशेष जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया गया। साथ ही ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर की जांच निःशुल्क करने के साथ-साथ दवाईयां भी निःशुल्क प्रदान की गई। शिविर में टीवी, क्षय रोग, मलेरिया की जांच, आयुष्मान कार्ड के लिए हेल्पडेस्ट लगा व रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई। इस कैंप में जिला मलेरिया अधिकारी एवं डीएचओ डॉ. अल्का त्रिवेदी का महती योगदान रहा।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखबाड़ा मनाया जा रहा है। आज चिकित्सा प्रकोष्ठ द्धारा यहां स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यहां सभी विधा के डॉक्टर मरीजों की जांच कर उन्हें सलाह व दवाईयां भी दे रहे हैं। इस शिविर में जिला पंचायत, सामाजिक न्याय विभाग, नगर पालिका, मंगलम व स्वास्थ्य विभाग के विशेष सहयोग रहा। भारतीय जनता पार्टी इस तरह के सेवा कार्यों के लिए कृत संकल्पित है। कार्यक्रम में राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त प्रहलाद भारती, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुरेंद्र शर्मा, हरवीर रघुवंशी, नपाध्यक्ष गायत्री शर्मा, जिला महामंत्री सोनू बिरथरे, गगन खटीक, उपाध्यक्ष अशोक खंडेलवाल, नबावसिंह कुशवाह, वरिष्ठ पत्रकार आलोक एम इंदौरिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सीमा शिवहरे, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष संजय कुशवाह, कार्यालय मंत्री अमित भार्गव, जिला मीडिया प्रभारी विकास दंडौतिया, सोशल मीडिया प्रभारी जितेंद्र राठौर, महेश लोधी, मंडल अध्यक्ष विपुल जैमनी, पूर्व नपाध्यक्ष मुन्नालाल कुशवाह, डॉ. पीडी गुप्ता, डॉ. जितेंद्र वर्मा, डॉ. राजीव गुप्ता, डॉ. एमके शिवहरे, डॉ. राकेश राठौर, डॉ. प्रवीण वर्मा, डॉ. सत्यप्रकाश राजावत, डॉ. एसके पिप्पल, डॉ. दिनेश अग्रवाल, डॉ. केके शर्मा आर्शीवाद, डॉ. राजेंद्र गुप्ता, डॉ. राजीव गुप्ता नरवर, डॉ. एके अवस्थी, डॉ. एमके शिवहरे, डॉ. जितेंद्र वर्मा, डॉ. आशीष जैन, डॉ. मनीष शर्मा, मनोज पांडे, राजेश गोयल, राजेश वर्मा आदि मौजूद रहें।
जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव के प्रयास से मिले उपकरण
स्वास्थ्य शिविर में जरूरतमंदों को कृतिम उपकरणों का भी वितरण किया गया। इन कृत्रिम उपकरणों को उपलब्ध कराने में जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, सामाजिक न्याय विभाग के एमके जैन,, नगर पालिका की सुश्री शिल्पी मिश्रा, मंगलम का सहयोग रहा। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव द्धारा विशेष प्रयास किए गए जिस कारण जरूरत मंदों को कृत्रिम उपकरण मिल सके। इस दौरान 20 लोगों को कृतिम उपकरण दिए गए जिसमें ट्रायसाइकिल, व्हील चेयर, वैशाखी व कानों की मशीन शामिल है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें