शिवपुरी। दीपावली का त्योहार करीब आ रहा हैं। हर कोई इसे उत्सव की तर्ज पर मनाएगा। जेब भरी होगी तो खुशियों को चार चांद लगेंगे। यही वजह है की गुरुवार को जब पिपरसमा कृषि उपज मंडी में फसलों की खरीद शुरू हुई। तो किसान सोयाबीन, उड़द लेकर पहुंचे। उन्हें मन के अनुरूप भाव मिले तो किसान खुश दिखाई दिए। किसान तो मंडी सचिव हरेंद्र सिंह ने किसानों को इधर मंडी प्रबंधन ने भी किसानों का हौंसला बढ़ाने के लिए उनका स्वागतमाला पहनाकर किया। मौके पर मौजूद मंडी सचिव हरेंद्र सिंह राठौड़ ने किसानों को फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया। मंडी सचिव ने कहा की किसानों को मंडी में भरपूर दाम मिलेंगे। उन्हें हम सुविधाएं भी उपलब्ध करवा रहे हैं। मंडी सचिव ने व्यवसाइयो से भी अपील की कि वे किसानों का माल खरीदने मंडी पहुंचे।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें