ग्वालियर। विनय नगर निवासी यश राजपूत ने बीते रोज घोषित किए गए नीट के परिणाम में सफलता हासिल की है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा आयोजित कराई गई नीट यूजी के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। रिजल्ट में यश को कामयाबी मिली है। यश की इस कायमबी पर उनके परिवार में खुशी का माहौल है। यश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों एवं परिजनों को दिया है। पिछली बार यश ने सफलता हासिल की थी लेकिन रैंकिंग के लिए उन्होंने पुनः प्रयास किया और इस बार बेहतर स्थान हासिल कर अपने सपने को साकार कर दिखाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें