धमाका शेम शेम: बदहाली का दंश झेलता तात्या टोपे पार्क, गेट टूटा, गंदगी के बीच विचरण करते सूअर, नशेड़ियों का रात को रहता जमघट, गोद लेकर भूल गई सामाजिक संस्था, नपा के चौकीदार पार्क छोड़ तैनात साहब लोगों के बंगलों पर
शिवपुरी। नगर के पार्क बदहाल हैं। देखरेख के लिए नपा के सैकड़ों माली रखे गए हैं लेकिन वे साहब लोगों की कोठियों पर ड्यूटी देते दिखाई देते हैं लेकिन पार्कों की देखरेख की नपा को कोई फिक्र नहीं। जिला अस्पताल के पास स्थित तात्या टोपे पार्क इन दिनों बदहाली का दंश झेल रहा हैं।
मुख्य दरवाजा ही कई महीनों से जमीन पर टूटा हुआ पड़ा हैं। पार्क में हरियाली फेलाने के लिए खर्च किए गए लाखों बेकार चले गए हैं।
पार्क में भीषण गंदगी हैं और सूअर नजर आते हैं। इतना ही नहीं इस पार्क को एक संस्था ने गोद लेने की खबरें प्रकाशित करवाई।
कई बार इस पार्क में पौधारोपण किया गया लेकिन ध्यान देने की जहमत किसी ने नहीं उठाई नतीजे में पार्क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा हैं।
नए चबूतरे पर नशेड़ी की मौज
इस पार्क में नया चबूतरा बनाया जा रहा हैं। लेकिन उस चबूतरे पर रात को शराबी नशेड़ी
का जमघट रहता हैं। सुबह पान की पीक, खाली बोतल, इंजेक्शन, पाउच पार्क की हकीकत बयान करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें