कराहल क्षेत्र के ग्राम लहरोनी निवासी पूर्व डकैत सिकरवार चीता-मित्रों के अगुआ बनकर कूनो नेशनल पार्क में तैनात सैनिकों को चीतों की सुरक्षा में अपना सहयोग देंगे। चीतों के प्रति समर्पित बाग़ी के मन मे जबरदस्त लगाव उमड़ा हैं। उन्होंने चीतों को सिंहों व तेंदुओं की तुलना में शांत जीव कहा और शिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि चीतों को छूने की हिमाकत की तो हाथ काट दिए जाएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें