Responsive Ad Slot

Latest

latest

मंथन-सम्पूर्ण विकास केन्द ने दिल्ली के दिव्य धाम आश्रम में शिक्षक दिवस पर किया आयोजन

शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
दिल्ली। मंथन-सम्पूर्ण विकास केन्द ने दिल्ली के दिव्य धाम आश्रम में शिक्षक दिवस पर आयोजन किया। शिक्षक देश के भविष्य के लिए मूल्यवान संपत्ति के निर्माणकर्ता होते हैं और उनके योगदान को सम्मानित करने हेतु हर वर्ष 5 सितम्बर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंथन-सम्पूर्ण विकास केन्द द्वारा दिव्य धाम आश्रम, दिल्ली में शिक्षक दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष दिवस पर देश भर से 100 से अधिक शिक्षक और कार्यकर्ता उपस्थिति रहे। कार्यक्रम का आरंभ दिव्य गुरु श्री आशुतोष महाराज जी के चरण कमलों में अभिवादन के साथ हुआ । तत्पश्चात मंथन-सम्पूर्ण विकास केन्द के बच्चों ने दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के सचिव स्वामी नरेंद्रानंद जी, प्रचारिकाओं एवं सभी शिक्षकों का स्वागत स्वनिर्मित कार्ड द्वारा स्वागत किया एवं तिलक वन्दन द्वारा किया | कार्यक्रम को अधिक रुचिकर बनाने हेतु शक्षकों को “Treasure Hunt” गतिविधि करवाई गई जिसमें सभी शिक्षकों को चार टीम में विभाजित किया गया तथा प्रत्येक टीम को दिव्यधाम आश्रम के विभिन्न क्षेत्रों में छिपी हुई पहेली को बूझना था | सभी शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक इस गतिविधि में भाग लिया, और THANK YOU MANTHAN, THANK YOU MAHARAJ JI, इस पंक्ति को बूझने के उपरांत सामूहिक फोटो – सेशन में भाग लिया| गतिविधि के उपरांत शिक्षकों के अभिवादन हेतु रिद्धि द्वारा गुरु वंदना पर सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुति की गयी | विभिन्न रोचक गतिविधियों और प्रस्तुतियों के बीच मंथन के शिक्षकों और कार्यकर्ताओं को भेंट देकर सम्मानित किया गया | शिक्षक दिवस के सुअवसर पर विशेषतः, मंथन- सम्पूर्ण विकास केन्द द्वारा 5 सितम्बर से 31 अक्टूबर 2022 तक दान उत्सव (The Joy of Giving) का भव्य औपचारिक उद्घाटन दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के सचिव स्वामी नरेंद्रानंद जी द्वारा किया गया ।
स्वामी जी ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए शिक्षा में योगदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि व्यक्ति अपने योगदान से न केवल किसी की ज़िंदगी बदलता है अपितु आत्म-संतुष्टि को भी अनुभव करता है| स्वामी जी के संबोधन को “DJJS Manthan SVK” इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव स्ट्रीम भी किया गया । जिसमें उन्होंने समझाया कि किस प्रकार मंथन के शिक्षक और कार्यकर्ता भारत के भविष्य को आकार देने के लिए मूल्यवान संपत्ति का निर्माण कर रहे हैं। दान उत्सव का प्रारम्भ, प्रथम भेंट देते हुए दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के सचिव स्वामी नरेंद्रानंद जी के द्वारा किया गया तत्पश्चात दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की प्रचारिकाओं और कार्यकर्ताओं और शिक्षकों ने बच्चों की शिक्षा हेतु भेंट देते हुए, दान नहीं योगदान करने का संकल्प लिया | 
शिक्षक दिवस के अवसर पर बच्चों की अपने शिक्षकों के प्रति भावनाओं को दर्शाती हुई एक शिक्षक दिवस स्पेशल वीडियो को दिखाया गया तथा शिक्षकों के अमूल्य योगदान के लिए मंथन-सम्पूर्ण विकास केन्द द्वारा 13 पुरस्कार श्रेणियों में शिक्षकों को सम्मानित भी किया गया और उपहार के साथ प्रशंसा प्रमाण पत्र वितरित किए गए। लुधियाना, बिहार, फरीदाबाद और गुरुग्राम के  शिक्षकों ने अपने अपने केन्द्रों के अनुभव साँझा किये | अंत में दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की प्रचारिका एवं मंथन- सम्पूर्ण विकास केन्द कीसंयोजिका साध्वी दीपा भारती जी ने इस प्रकल्प में कार्यरत सभी शिक्षकों और कार्यकर्ताओं को उनके अद्वितीय योगदान के लिए धन्यवाद देते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129