शिवपुरी। गौ माता को सड़कों गलियों में अकाल मौत से बचाने के लिए योगेंद्र रघुवंशी बंटी भैया पूर्व जिला पंचायत सदस्य शिवपुरी ने केंद्रीय मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया को एक पत्र भेजा हैं। जिसमें लिखा हैं की मध्यप्रदेश में भी छत्तीसगढ़ सरकार की तर्ज पर पांच रूपए किलो गोबर खरीदी स्व सहायता समूह के माध्यम से शुरू करे जिससे गौ माता की दुर्गति बंद हो जाए। योगेंद्र ने लिखा की जैसा कि सर्वविदित है आजकल गौ माता की हालत बहुत खराब है देखने में अपने को अक्सर आ रहा है फोरलेन पर एवं अन्य रोड़ों पर गौमाता एक्सीडेंट में मारी जा रही है इस स्थिति को रोकने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार की तरह ₹5 किलो गोबर स्व सहायता समूह के माध्यम से गांव-गांव में खरीदी शुरू की जाए। इससे हरगांव का गरीब व्यक्ति गौ माता को घर में बांध लेता है उसका गोबर बेचकर गौमाता को खिलाता है और उसको भी उससे बचत हो जाती है इससे गौ माता रोड के ऊपर नहीं घूम पाएगी हर व्यक्ति अपने घर में गौमाता को बांध लेगा। साथ ही स्व सहायता समूह गोबर से खाद बनाकर कट्टो में पैक कर दुगनी कीमत पर बाजार में बेचता है। सरकार के माध्यम से समूह को भी भारी इनकम होती है और गौमाता का भी बचाव होता है। अतः श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी प्रदेश में इस स्कीम को लागू किया जाए। उन्होंने इस पत्र के साथ सभी जनप्रतिनिधियों से भी इस योजना को लागू करवाने के लिए प्रयास करने की अपील की।
साथ ही कहा की मेरा आप सभी गो प्रेमियों से निवेदन है इस मुहिम को सरकार तक पहुंचाने में जनता की आवाज बनकर मदद करने की कृपा करें।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें