ग्वालियर। म.प. जन अभियान परिषद द्वारा संचालित नवांकुर योजना अंतर्गत स्वयंसेवी संस्थाओं का दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज प्रशिक्षण केन्द्र ग्वालियर में प्रारंभ हुआ प्रशिक्षण के उद्घाटन सत्र् में मुख्य अतिथि डॉ. केशव पाण्डेय, वरिष्ठ समाजसेवी एवं डायरेक्टर इन्टरनेशनल सेन्ट्रल ऑफ मीडिया एक्सीलेन्स (ICOME) आई.सी.ओ.एम.आई, अध्यक्षता धर्मेन्द्र कुमार दीक्षित जिला समन्वयक, विशिष्ठ अतिथि वंदना गंगल प्राचार्य क्षेत्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज प्रशिक्षण केन्द्र, कार्यकम का संचालन मनोज दुबे विकासखण्ड समन्वयक भितरवार, प्रशिक्षण कार्यकम के शुभारंभ में दीप प्रज्जवलन अतिथि स्वागत के बाद स्वागत भाषण एवं प्रशिक्षण की रूपरेखा जिला समन्वयक धर्मेन्द्र कुमार दीक्षित के द्वारा बताई गई प्रशिक्षण केन्द्र की प्राचार्य वंदना गंगल प्रशिक्षण की आवश्यकता एवं महत्व समाज के बीच जन अभियान परिषद की भूमिका पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि डॉ. केशव पाण्डे के द्वारा स्वैच्छिक संगठनो/नवांकुर संस्थाओं को प्रदेश के विकास में अपनी भूमिका का निर्वाहन करते हुए स्वैच्छिकता, सामूहिकता और स्वावलंवन के मंत्र के साथ आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए मील का पत्थर बनना है प्रशिक्षण के प्रथम सत्र में म.प. जन अभियान परिषद का परिचय, परिषद में संचालित योजनायें एवं कार्यक्रम, नवांकुर संस्थाओं के कार्य, व्यक्त्वि विकास नेतृत्व क्षमता विकास सामुदायिक सहभागिता, आदि विषयों पर विषय विषेषज्ञ यतेन्द्र सिंह (एल.एन.आई.पी.) विश्वविद्यालय ग्वालियर, अतुल विवेकानंद नीडम ग्वालियर, श्री विनोद शर्मा विकासखण्ड समन्वयक घाटीगांव, श्रीमती प्रीति वाजपेयी विकासखण्ड समन्वयक मुरार प्रशिक्षण के सत्रों जिले के चयनित 20 नवांकुर संस्थाओं के साथ जिला कार्यालय ग्वालियर के धर्मेन्द्र कुमार दीक्षित, मनोज दुबे, प्रीति वाजपेयी, विनोद शर्मा, सोहन सिंह भदौरिया, उमेश रत्नाकर, ललिता गुप्ता, पवन कुशवाह ने सहभागिता की। प्रथम दिवस के समापन सत्र में प्रशिक्षण गीत योगेश शर्मा एवं कार्यक्रम का आभार हरिओम गौतम ने धन्यवाद के साथ व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें