शिवपुरी। नगर के जानेमाने व्यवसाई राकेश जैन आमोल के होनहार सुपुत्र स्वप्निल और उसकी टीम ने बड़ी सफलता प्राप्त की हैं। उसने अपनी टीम के अथक प्रयासों से आज दिनांक 26.09.2022 नवरात्रि के प्रथम दिन Amotrade एप्लीकेशन के प्रथम फेस M1को लांच किया। अगले फेसों की लॉन्चिंग अति शीघ्र होगी। राजेश जैन ने बताया की इस एप्लीकेशन के माध्यम से भारतवर्ष के प्रथम एवं मध्यम श्रेणी के लगभग 2.5 लाख व्यापारी तथा 50 हजार से ज्यादा ब्रोकरों को कृषि जिंसों के क्रय विक्रय करने में सीधा फायदा होगा। अगले 7 दिनों में यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर आपके उपयोग हेतु उपलब्ध होगी। आप सभी का स्नेह और आशीर्वाद हमारी कंपनी Aamol Tech Solutions Pvt.ltd पर हमेशा बना रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें