Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका: सुबह एक युवक की नशे के ओवरडोज से मौत, दोपहर को आए मंत्री सिसोदिया बोले, स्मैक, रेत का खेल पुलिस के संरक्षण में जारी, बैठक में बोले, दो दिन में कारवाई करो वर्ना खैर नहीं, सुनिए क्या कहा

शनिवार, 10 सितंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri शिवपुरी। जिले के प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने कलेक्ट्रेट में आयोजित बैठक में यह कहकर तूफान ला दिया की जिले में नशा, स्मैक आदि के साथ रेत का अवेध उत्खनन जमकर जारी है, मेरे संज्ञान में ये बात आई हैं। इसलिए दो दिन में इन पर सख्त कारवाई के निर्देश दे दिए हैं। मुझे रिजल्ट चाहिए वर्ना कारवाई के लिए तैयार रहिए। उन्होंने जिले में बढ़ता नशा और रेत के अवेध उत्खनन को लेकर जिला अधिकारियों पर आंखे तरेर डालीं। इतना ही नहीं जब मंत्री मीडिया के सामने आए तो मीडिया के समक्ष कहा कि शिवपुरी में नशीले पदार्थ स्मैक पाउडर और रेत का जो अवैध कारोबार चल रहा है वह पुलिस के संरक्षण में चल रहा है। क्योंकि ये बिना संरक्षण के किया ही नहीं जा सकता। उन्होंने यह भी कहा कि मैं इन दोनों स्मैक, रेत के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करूंगा। 
बता दें की मंत्री ने शिवपुरी के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, एसपी राजेश सिंह चंदेल के प्रति कुछ दिन पहले ना खुशी दर्शाई थी। बल्कि केंद्रीय मंत्री द ग्रेट सिंधिया से एसपी चंदेल की शिकायत की थी। इससे भी बड़ी बात उन्होंने प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैस को एक निरंकुश शासक कहा था। बाद में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में दखल दिया तब कहीं जाकर बात शांत हुई थी। आज फिर तीखे तेवर में मंत्री सिसोदिया के बयान ने राजनीति में तूफान ला दिया है। हालाकि तबादले को लेकर उन्होंने कहा की सीएम से बात होने के बाद वह विषय खत्म हो गया। बैठक में हरवीर सिंह रघुवंशी, राजू बाथम, नेहा यादव, गायत्री शर्मा मोजूद थीं।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर सिंह जी रघुवंशी की मांग पर प्रभारी मंत्री ने सोसायटी ओं के माध्यम से खाद उपलब्ध कराने हेतु कलेक्टर को निर्देश दिए       
शिवपुरी। शिवपुरी प्रभारी मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया के शिवपुरी आगमन पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरवीर सिंह जी रघुवंशी ने पूर्व की भांति  खाद उपलब्ध कराने हेतु एक ज्ञापन देकर सोसायटी ओं के माध्यम से अन्नदाता किसान को खाद उपलब्ध कराने की मांग की जिसके फलस्वरूप पंचायत ग्रामीण विकास मंत्री प्रभारी मंत्री शिवपुरी माननीय ने महेंद्र सिंह जी सिसोदिया  ने बैठक में सख्त निर्देश दिए हैं कि किसानों को सहकारी संस्थाओं के माध्यम से खाद मिले यह सुनिश्चित हो इन सोसायटी ओं का नगदी बैंकों में जमा है एवं जिन सोसायटी ओं की साख स्थिति अच्छी है उन्हें खाद की व्यवस्था तत्काल की जावे ।  माननीय मंत्री जी ने बैठक में भी यह मुद्दा उठाया कलेक्टर को निर्देशित किया है इस दिशा में कार्रवाई करें जिससे किसानों को सहकारी संस्थाओं के माध्यम से खाद मिलना सुनिश्चित हो।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129