शिवपुरी। प्राइवेट स्कूल संचालकों द्वारा एक ज्ञापन स्कूल शिक्षा मंत्री व आयुक्त राज्य शिक्षा केंद्र के नाम कलेक्टर ,DEO व डीपीसी को सौंपे गए , जिसमें मुख्य रुप से दो मांगे मध्य प्रदेश शासन के समक्ष रखी गईं।1 . हाल ही में शिक्षा विभाग द्वारा कक्षा 5 व 8 को बोर्ड इसी सत्र से लागू करने पर आपत्ति दर्ज कराई गई है ,उक्त निर्णय को मध्य सत्र में लागू न कर आगामी सत्र में लागू किया जाए बोर्ड फीस स्कूलों से न लेकर शासन या पेरेंट्स से जमा कराई जाए
2. सत्र 2020-21 व 2021-22 की आरटीई की फीस प्रतिपूर्ति 30 सितंबर तक स्कूलों को प्रदान की जावे ।
स्कूलों का RTE पोर्टल बंद होने से 2019-20 की राशि रह गई है अतः 2019-20 का पोर्टल खोला जाए।
उक्त मांगें ना माने जाने की स्थिति में अक्टूबर माह में प्रदेश जिला व ब्लॉक स्तर पर आंदोलन की बात कही गई है ज्ञापन देने वालों में राजकुमार शर्मा जिला अध्यक्ष ,अशोक रँगढ़ संरक्षक ,जिनेंद्र कुमार जैन ब्लॉक अध्यक्ष ,गोपिन्द्र जैन महासचिव ,गजेंद्र शिवहरे ब्लॉक सचिव ,जितेंद्र गुप्ता कोषाध्यक्ष, सुषेन्द्र भदोरिया , सुधीर कुशवाह ,आलोक चौधरी ,अमन धाकड़, मुकुल श्रीवास कुलेंद्र जैन कोलारस ब्लॉक अध्यक्ष मोजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें