
रामपौर दरवाजा इलाके में गंदगी, कीचड़ से प्राचीन शीतला माता मंदिर सहित सिद्धेश्वर मंदिर जाने में हो रही परेशानी
शिवपुरी। नगर के रामपोर दरवाजे इलाके की हालत गंदगी के चलते बेहद खराब हैं। पुरानी शिवपुरी के रामपौर दरवाजा इलाके में प्राचीन शीतला माता मंदिर स्थित हैं और उसी रास्ते में सिद्धेश्वर मंदिर जाने का मार्ग हैं। इस सड़क पर गंदगी और नालियों का रास्ते में बहते गंदे पानी से भक्तों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। आज सुबह की ये वीडियो जिसमें गंदगी के बीच से होकर मंदिर पर जाने के लिए प्रयासरत महिला।अब नवरात्र में शीतला माता मंदिर पर पूरे नो दिन दर्शन करने के लिए आते जाते हैं और माताएं जल चढ़ाने के लिए आते हैं। स्थानीय निवाड़ी कपिल भाटिया ने कहा की मंदिर पर जाने के लिए नपा को एक नौकायन की व्यवस्था करवानी चाहिए। सारे इलाके की गंदगी यहां ईकट्टी हो रही है कोई देखने वाला नहीं है। इसी रास्ते से बड़ा बाजार कटरा मोहल्ला आदि के लोग सिद्धेश्वर मंदिर तक भी जाते हैं नगरपालिका का ध्यान किधर है पता नहीं।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें