शिवपुरी। शहर के सुप्रसिद्ध व्यवसाई एवं समाजसेवी स्वर्गीय श्री विनोद सिंह सेंगर जी की जयंती पर उनके पुत्र अभिजीत सेंगर द्वारा जिला अस्पताल पहुंच कर सेवा कार्य किए गए। सभी मरीज एवं उनके परिजनों को खिचड़ी व फल वितरण कर अपने पूज्य पिताजी को श्रद्धांजलि दी गई। अभिजीत पूर्व में भी समाजसेवी गतिविधियों मैं विभिन्न प्रकार से हिस्सा लेते रहे हैं उन्होंने पूर्व में भी अनेकों बार इस तरह के आयोजन कर समाज में एक अलग स्थान हासिल किया है एवं अपने पिताजी की स्मृति में झांसी तिराहे पर वाटर कूलर प्याऊ भी सुचारू रूप से संचालित की है। अभिजीत सिंह सेंगर ने कहा कि यह संस्कार मुझे अपने पिताजी से ही मिले हैं और मैं आगे भी इसी तरह से निर्वहन करता रहूंगा। अभिजीत के साथ सेवा कार्य में उनके समस्त मित्रगण भी उपस्थित रहे जिसमें दिव्यांश अग्रवाल, अर्पित जैमिनी काका,राहुल शिवहरे,हर्ष चतुर्वेदी , अंशुल सोनी, सत्येंद्र तोमर, दिव्य प्रताप तोमर, देवेंद्र, गोलू बौहरे एवं समस्त अमरोन बैटरी परिवार उपस्थित रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें