शिवपुरी। जिले में अवैध शराब विक्रय करने वालों को अपने राड़ार पर लेने में जुटी जिला आबकारी अधिकारी वीरेंद्र धाकड़ की टीम में एक बड़ी कारवाई को पिछोर इलाके में अंजाम दिया। जिसमें एक युवती यानी जहरीली शराब के साथ लेडी डॉन (परिवर्तित नाम) को गिरफ्तार किया। एक अन्य आरोपी भी शराब के साथ दबोचा गया। मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर अक्षय सिंह के निर्देश पर जारी नो जहरीली शराब के क्रम में
शिवपुरी आबकारी विभाग द्वारा पिछोर क्षेत्रांतर्गत अवैध शराब निर्माण के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही की गईं।
जिला शिवपुरी में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत दिनांक 26-09-2022 को वृत्त पिछोर क्षेत्र में ग्राम ऐरावनी थाना बामौरकलां पर दबिश देकर अवैध शराब के मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)ए, 49(क) के 02 प्रकरण एवं धारा 34(1) के 03 प्रकरण कुल 05 प्रकरण पंजीबद्ध किए।
इस सम्पूर्ण कार्यवाही में कुल 05 प्रकरण दर्ज कर कुल 48 लीटर हाथ भट्टी मदिरा, 03 ड्रम, लगभग 900 किलो गुड लहान (मौके पर नष्ट) जब्त किया।
उक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक वृत्त पिछोर प्रभारी श्री संजय वर्मा एवं आबकारी मुख्य आरक्षक, आबकारी आरक्षक एवम नगर सैनिकों का सराहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें