शिवपुरी। शिवपुरी न्यायालय में दहेज एक्ट के मामले में पेशी पर आई श्वेता पत्नी विवेक लोधी और उसके भाई सतेंद्र लोधी पर विवेक लोधी के बड़े भाई यानि श्वेता के जेठ ने पीछे से जीप चढ़ाकर जान लेने की कोशिश की। किसी तरह दोनों बाल बाल बच गए। ये प्रयास केस वापिस लेने के लिए किया गया हैं, वे लोग लगातार कोर्ट से केस वापिस लेने और राजीनामा के लिए दवाब बनाते हैं, और डराते हैं।
इस आशय का आरोप लगाते हुए श्वेता और सतेंद्र ने एसपी कार्यालय सहित कोतवाली में आवेदन देकर उस पर केस दर्ज करने और जान की हिफाजत की मांग की हैं। घटना बुधवार की दोपहर की बताई जा रही हैं।
ये दिया हैं आवेदन पुलिस को
सतेन्द्र लोधी पुत्र स्व० श्री रामपाल सिंह लोधी निवासी बैंक ऑफ इण्डिया के पास, एबी रोड कोलारस पुलिस थाना व तहसील कोलारस जिला शिवपुरी ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया की
वासुदेव लोधी द्वारा टवेरा वाहन (UP93AD6360) को जानबूझकर तेजी से चलाकर मुझ प्रार्थी को व मेरी बहिन श्वेता लोधी को जान से मारने का प्रयास करने के सम्बन्ध में।
संदर्भ : उक्त आरोपी उसके परिवारजन द्वारा माननीय न्यायालय शिवपुरी में प्रचलित प्रकरण में राजीनामा करने हेतु दबाब डाला जाता रहा है, राजीनामा न करने पर जानमाल की क्षति पहुंचाने की धमकियां दी जाती रही है।
महोदय,
उपरोक्त विषयान्तर्गत निवेदन है कि प्रार्थी बैंक ऑफ इण्डिया के पास एबी रोड कोलारस पुलिस थाना व तहसील कोलारस जिला शिवपुरी म०प्र० का निवासी होकर शांतिप्रिय व जिम्मेदार व्यक्ति है। यह कि घटना दिनांक 28.09.2022 की दोपहर लगभग 1.30 बजे की है जब प्रार्थी अपनी बहिन श्रीमती श्वेता लोधी पत्नी विवेक लोधी के साथ जिला न्यायालय शिवपुरी, मप्र में प्रचलित प्रकरण (अन्तर्गत धारा 498, 125 घरेलू हिंसा भादवि आदि) की तारीख / पेशी के लिये आया था। तारीख / पेशी के उपरांत प्रार्थी ने अपनी बहिन को ठण्डी सड़क के पास उतार कर अपने एक अन्य काम से बाजार चला गया था, जब प्रार्थी वापस ठण्डी सड़क की ओर जा रहा था तब नाई की बगिया से होते हुए ठण्डी सड़क पहुंचने पर पीछे की ओर से वासुदेव लोधी पुत्र सीताराम लोधी निवासी ग्राम रखौरा (एवं स्थल फूल सिंह लोधी के मकान के पास बीजासेन मंदिर के सामने पिछोर) द्वारा उसकी तवेरा वाहन (UP93AD6360) को जानबूझकर तेजी से चलाकर मुझ प्रार्थी को टक्कर मार दी, लेकिन मैंने किसी तरह अपनी आपको बचा लिया। इसके बाद
आरोपी द्वारा जानबूझकर तेजी से वाहन चलाकर मेरी बहिन श्वेता लोधी को भी कुचलने का प्रयास किया गया। आरोपी कह रहा था कि कैस वापस ले लो नही तो जान से मार देंगे। प्रार्थी द्वारा तत्समय ही आरोपी की वाहन का पीछा किया गया परन्तु वह तेजी से चाहन चलाकर ओझल हो गया। विदित हो कि आरोपी वासुदेव लोधी प्रार्थी की बहिन श्रीमती श्वेता लोधी का जेठ है। विवेक लोधी आदि के विरूद्ध माननीय न्यायालय में दहेज प्रताड़ना सम्बन्धी प्रकरण प्रचलित है जिसमे राजीनामा करने के लिये दबाब डाला जा रहा है तथा राजीनामा न करने पर यह कृत्य किया गया है।
महोदय, प्रार्थी की बहिन श्वेता लोधी सिद्धेश्वर धर्मशाला के पीछे शक्ति कॉलोनी शिवपुरी म०प्र० में हमारे ताऊजी श्री सुरेन्द्र सिंह लोधी के परिवार के साथ निवासरत है जो कि कभी कभी कोलारस भी आती जाती रहती है। ऐसे में आरोपीगण से मुझे व श्वेता लोधी को जान का गंभीर जोखिम बना हुआ है। अतः श्रीमान् जी से सविनय विनम्र निवेदन है कि आरोपी के विरूद्ध उचित धाराओं में प्रकरण पंजीबद्ध करवाकर यथायोग्य वैधानिक कायवाही करने की कृपा करें।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें