शिवपुरी। राजस्थान की गली से जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम कुपरेंडा एवम ग्राम अमरपुर के साथ साथ सूढ, गंगौरा, खजूरी और तिघरा सहित 6 गांव में खतरनाक लंपी वायरस की इंट्री की जानकारी सामने आई हैं। ग्राम अमरपुर में 2 गौ वंश में वायरस के लक्षण नजर आने से ग्रामीण चिंता में पड़ गए हैं। पशुपालन विभाग अभी हरकत में नहीं आया है। लेकिन चार ग्राम सूढ, गंगौरा, खजूरी और तिघरा गांव में संक्रमण की पशु विभाग ने पुष्टि की हैं। पशुपालन विभाग के उपसंचालक डॉ गिर्राज तिवारी ने बताया कि लम्पी रोग को लेकर सीनेशन का काम जारी है। इन चार गांवों में कुछ पशुओं में लम्पी स्किन रोग के लक्षण पाए गए हैं। यहां पर पशुपालकों को जागरूक किया गया है साथ ही वैक्सीनेशन का काम भी जारी है। इधर अमरपुर ग्राम में ग्रामीणों ने इस मामले की सूचना पशुपालन विभाग की टीम को दी हैं जो गांव के लिए रवाना हो गई है।
जानकारी के अनुसार अमरपुर गांव के पशुपालन गिर्राज शर्मा आज सुबह जागे और जब अपनी गाय को देखा तो दंग रह गए। गाय के शरीर पर लंपी वायरस के निशान दिखाई दिए। इधर विनोद पाल के बैल में भी यह लक्षण दिखाई दे रहे है। तत्काल इस मामले की सूचना पशुपालन विभाग के जिलाधिकारी डॉ एमसी तमोरी को दी। जिस पर उन्होंने टीम को गांव रवाना कर दिया। जहां टीम पहुँचकर पीड़ित पशुओं का सैंपल लेकर उपचार करेगी साथ ही सभी पशुओं का टीकाकरण करेगी।
इधर कुपरेंडा ग्राम में भी दस्तक
लंपी वायरस बैराड़ के कुपरेंडा में भी होने की खबर सामने आई हैं। एक गाय में इसके लक्षण नजर आए हैं। अब तक पशु चिकित्सा विभाग ने ग्राम में दस्तक नहीं दी हैं।
राजस्थान से सटा श्योपुर, शिवपुरी
राजस्थान में लंपी वायरस ने कहर बरपाया हैं। जिसके बाद अब यह वायरस पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश में भी अपने पैर पसारता दिखाई दे रहा हैं।
पशुओं का परिवहन, पशु मेला एवं पशुओं के हाट बाजारों को प्रतिबंधित
पशुओं में फैलने वाले लम्पी स्किन रोग को लेकर पशुपालन विभाग के साथ जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक कदम उठाए गए हैं। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने लम्पी स्किन डिजीज के संक्रमण से जिले के पशुओं को बचाने, जन सामान्य के हित में धारा 144 के अंतर्गत जिले की संपूर्ण सीमा क्षेत्र में आवश्यक गतिविधियों को प्रतिबंधित किए जाने की कार्यवाही की है। जारी आदेश में जिले में पशुओं का परिवहन, पशु मेला एवं पशुओं के हाट बाजारों को प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों एवं राज्यों से शिवपुरी जिला क्षेत्र की सीमा में पशुओं का प्रवेश प्रतिबंधित किया गया है। इधर जिले में एक हजार वैक्सीन उपलब्ध हैं और अभी तक 300 पशुओं को वैक्सीनेशन का काम हो चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें