
धमाका ग्रेट: भाविप ने स्कूल में बच्चों को बताया गुड टच बैड टच
शिवपुरी। भारत विकास परिषद शाखा वीर तात्या टोपे की मातृशक्ति द्वारा संस्कृति सप्ताह के द्वितीय दिवस पर स्थानीय किड्स जी 2 स्कूल में बच्चों के लिए गुड टच बैड टच विषय पर वक्तव्य का आयोजन किया गया जिसमें डॉ प्रियंका गर्ग द्वारा बच्चों को गुड टच बैड टच के बारे में व एनीमिया की कमी से होने वाली बीमारियों के बारे में व बच्चों को सफाई के बारे में जानकारी दी गई जानकारी देने के बाद बच्चों से उसी वक्तव्य में से प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने सही जवाब देकर पुरस्कार प्राप्त किए पुरस्कार प्राप्त करने वालों में पार्थ मिश्रा जानवी चतुर्वेदी शिवांश शर्मा वंश चावला आदित्य वाजपेई है इस अवसर पर शाखा वीर तात्याटोपे की मातृशक्ति श्रीमती रेणु अग्रवाल श्रीमती पूनम भाटिया श्रीमती नूपुर गोयल श्रीमती आरती चावला श्रीमती अर्चना जैन श्रीमती चंदा सिंघल श्रीमति ऋतु नागपाल श्रीमति नीतू श्रीवास्तव श्रीमति रेनू सिंघल श्रीमति अनीता अग्रवाल श्रीमति शिखा बंसल श्रीमति रानी गुप्ता श्रीमति मधु जैन श्रीमति श्वेता अग्रवाल आदि महिलाएं उपस्थित थी कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अर्चना जैन ने किया तथा कार्यक्रम के अंत में श्रीमती नूपुर गोयल ने स्कूल परिवार डॉ प्रियंका गर्ग का आभार व्यक्त किया।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें