ग्वालियर। जनपद पंचायत मुरार ब्लॉक के सरपंच संघ की आम सभा एवं बैठक ग्राम पंचायत बहांगीखुर्द में आयोजित की गई। बैठक में सर्व सम्मति से सरपंच जितेंद्र शर्मा को सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया।
अध्यक्ष चुने जाने के बाद श्री शर्मा ने जयविलास पैलेस में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से भेंट की। इस दौरान सिंधिया ने उन्हें बधाई देकर जमकर तारीफ की। साथ ही कहा कि अब आप ग्रामीण क्षेत्र के विकास कार्यों पर ध्यान दें और गांव की लोगों की समस्याओं का निराकरण कराएं। यदि कोई परेशानी आती है तो मैं आपके साथ खड़ा हूं। उन्होंने संघ के सरपंचों का भी उत्साह बढ़ाया।
इस दौरान सरपंचगण भीम चौहान, बृजकिशोर शर्मा, गिरिराज शर्मा, हाकिम परिहार, विक्रम राणा, बादाम सिंह गुर्जर, भूरी बाई, रचना हरिओम बघेल, राम बिहारी शर्मा, घनश्याम गुर्जर, भारत सिंह, सुरेंद्र सिंह बघेल एवं भूपेंद्र शर्मा भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें