शिवपुरी। विश्व फार्मासिस्ट दिवस 25 सितम्बर 2022 को जिला चिकित्सालय शिवपुरी में आयोजित किया। जिसमे मुख्य अथिति माननीय मंत्री महोदय श्री प्रह्लाद भारती जी राज्य मंत्री दर्जा प्राप्त उपाध्यक्ष म.प्र. पाठ्यपुस्तक निगम, डॉ के.वी. वर्मा जी अधिष्ठाता मेडिकल कॉलेज शिवपुरी, डॉ आशीष व्यास जिला क्षय अधिकारी, डॉ पंकज शर्मा विभाग अध्यक्ष अस्तिरोग, डॉ विकास त्यागी अस्पताल प्रबंधन सहित जिले के समस्त फार्मासिस्ट उपस्थित रहे।
1 माननीय मंत्रीजी ने प. दीनदयाल उपाध्याय जी के सपने को साकार करते हुए जन-जन तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने में फार्मासिस्ट के विशिष्ट योगदान की सराहना करते हुए बधाई दी।
2 डॉ के.वी. वर्मा जी ने फार्मासिस्ट को डॉ और मरीज के बीच का सेतु बताया।
3 डॉ आशीष व्यास जी ने 2025 तक टी.वी. मुक्त भारत में फार्मासिस्ट की बहुत ही विशेष भूमिका बताई क्योकि फार्मासिस्ट को ही दवा के डोज़ का सही ज्ञान होता है।
4 डॉ पंकज शर्मा ने फार्मासिस्ट को स्वस्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी बताया।
5 डॉ विकास त्यागी जी ने सुदूर गांव में डॉ की अनुपस्थिति में फार्मासिस्ट ही पूर्ण जिम्मेदारी निर्वाहन कर रहे है।
अंत में आइपीए अध्यक्ष श्री रविकांत शर्मा जी द्वारा सभी अथितियों का आभार व्यक्त करते हुए सभी फार्मसिस्ट बंधुयों को विश्व फार्मासिस्ट दिवस की शुभकामनायें दी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें