एक भीषण सड़क हादसे का दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। लोडेड ट्रेलर (ट्रक) का संतुलन बिगड़ने से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। संतुलन बिगड़ने के बाद ट्रक उसी कार पर जा गिरा जिसमें परिवार के सदस्य बैठे हुए थे। यह दर्दनाक दुर्घटना एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लोड किया गया 18-पहिया ट्रेलर बिना धीमा हुए अचानक मुड़ जाता है। इसी दौरान भारी ट्रक अपना संतुलन खो देता है और उसका सामान सड़क पर गिरने लगता है। इससे तीन कारें अनियंत्रित होकर ट्रक से टकरा जाती हैं और फिर एक कार के ऊपर ट्रक भी पलट जाता है। इस कार में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कुचली गई कार में दंपति और उनका बेटा सवार थे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। अन्य कार में सवार तीन यात्री घायल हो गए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें