Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका डिफरेंट: #cheetahisBACK चीतों की वापसी के ऐतिहासिक कदम के साथ मिशन 2024 पर आ रहे भारत के शेर पीएम Narendra Modi 17 सितंबर को, अपने जन्मदिन पर 8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे

मंगलवार, 13 सितंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
Shivpuri/sheopur। #cheetahisBACK चीतों की वापसी भारत में 17 सितंबर को होने जा रही है। देश के पीएम नरेंद्र मोदी इन चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ने आ रहे हैं। ठीक बारात आने की तैयारी नजर आ रही है। अनेक सुरक्षा कर्मी अभी से ड्यूटी पर तैनात कर दिए गए हैं। आईएएस, आईपीएस लगातार मोर्चा संभालते जा रहे हैं। बारात आनी श्योपुर जिले में है लेकिन उसे ठहराने के लिए जनवासा शिवपुरी में तैयार है। नगर के जितने भी होटल हैं, उन पर टोटल फुल के बोर्ड लगा दिए गए हैं। केवल @17septembar ही मिशन टारगेट है। हर तरफ चीतों की चर्चा है, लेकिन क्या वास्तव में इतना ही कार्यक्रम होना है, जो बीजेपी ने आज से जोरदार ढंग से प्रचारित करना शुरू कर दिया हैं और टैग किया जा रहा है कि...  #cheetahisBACK चीतों की वापसी का ऐतिहासिक कदम। मिशन #LiFE के प्रति प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi  जी, 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर  8 चीतों को कूनो नेशनल पार्क में छोड़ेंगे। 
या फिर कुछ और ? शायद ये अधूरा सच है, मसलन पूरा सच ये है की बेशक चीतों का भारत आगमन इतिहास लिखेगा, पीएम मोदी जी उन्हें जंगल में छोड़ेंगे। लेकिन सिर्फ चीता मिशन पर ही देश के पीएम श्योपुर नहीं आ रहे बल्कि मिशन आम चुनाव मई 2024 हैं, इसी के मद्देनजर आदिवासी बाहुल्य श्योपुर और शिवपुरी जिले में पीएम मोदी का आगमन हो रहा है। साल 2024 को ध्यान में रखते हुए कराहल में आदिवासियों का विशाल सम्मेलन होने जा रहा है। अगर कंफूसियों की जानकारी में दम है तो पीएम लाखों लोगों को संबोधित करने वाले हैं। इस बात की पुष्टि के लिए दूसरी खबर ये है की संभाग ही नहीं बल्कि प्रदेश के दीगर जिलों से सैकड़ों वाहनों में भरकर लोग उस सभा में शामिल होने वाले हैं। अकेले शिवपुरी जिले को 1250 वाहनों का टारगेट दिया गया हैं। इतना ही नहीं इस मिशन में स्कूल बसों को भी शामिल किया जा रहा है इसलिए सूत्र बता रहे हैं की ग्वालियर में तीन दिन कुछ स्कूलों में छुट्टी रहेगी। जैस जैसे दिन करीब आता जा रहा है वैसे वैसे अधिकारियों के दिलों की धड़कन बढ़ती जा रही हैं। कुलमिलाकर मिशन 2024 में 400 पार जाने की रणनीति का हिस्सा अफ्रीकन चीते भी बन पड़े हैं, ऐसा जानकार कहते हैं। 
खैर जो भी हो खिलेगा पर्यटन का कमल
बात चाहे जो भी हो लेकिन पर्यटन प्रेमी कूनो जरूर आयेंगे। जाहिर सी बात है, एक तरफ शिवपुरी तो दूसरी तरफ रणथंभोर यानि शिवपुरी जिले में पर्यटन की रुकी बयार फिर से बहने की उम्मीद जाग गई है, इसलिए ह्रदय से चीतो और भारत के शेर पीएम नरेंद्र मोदी का श्योपुर और पड़ोसी शिवपुरी की धरती पर स्वागत है। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129