Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका ग्रेट: शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) शिवपुरी में दीक्षांत समारोह हुआ आयोजित

मंगलवार, 20 सितंबर 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (ITI) शिवपुरी में दिनांक 20.09.22 मंगलवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वर्ष 2021-22 के उत्तीर्णछात्र जिन्होंने संस्था स्तर पर, राज्य स्तर पर एवं राष्ट्रिय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन्हें सम्मानित किया गया एवं अन्य सभी उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए।
ये दो होनहार भोपाल में हुए सम्मानित
खास बात ये रही की शासकीय आईटीआई शिवपुरी के दो होनहार क्रमश छात्र मोहित गोस्वामी व्यवसाय वेल्डर आईटीआई शिवपुरी जिसने मध्य प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया एवं छात्रा पल्लवी शर्मा व्यवसाय स्टेनोग्राफी हिंदी आईटीआई शिवपुरी जिन्होंने मध्य प्रदेश में तृतीय स्थान (महिला) हासिल किया। इन दोनों को आज भोपाल में आयोजित दीक्षांत समारोह के मुख्य आयोजन में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी एवं  श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी केविनेट मंत्री तकनिकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार विभाग द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मंत्री दर्जा नरेंद्र बिरथरे, प्रमुख सचिव आकाश त्रिपाठी मोजूद रहे।
इनको शिवपुरी में किया गया सम्मानित
इसके अतिरिक्त सत्र 2020-21 में अध्यनरत छात्रा अंजुम खान ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया था एवं संस्था स्तर पर टॉप श्री छात्र मोहित गोस्वामी, पल्लवी शर्मा, अनुज सोनी एवं विशाल गिरी गोस्वामी को भी शास. आईटीआई शिवपुरी में मुख्य अतिथि ने प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया एवं प्रत्येक व्यवसाय में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्रों को भी प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया जिसमे मोहित गोस्वामी व्यवसाय वेल्डर, पल्लवी शर्मा व्यवसाय स्टेनोग्राफी हिंदी, राबिया खान व्यवसाय फैशन डिजाइनिंग एंड टेक्नोलॉजी, नीलेश लोधी व्यवसाय टर्नर, अंकेश प्रजापति व्यवसाय सर्वेयर, फरदीन खान व्यवसाय मैकेनिक मोटर व्हिकल, गुलशन झा व्यवसाय मशीनिष्ट, जितेन्द्र सिंह रावत व्यवसाय फिटर, सुरभि राठौर व्यवसाय इलेक्ट्रीशियन, वैशाली गौर व्यवसाय कोपा, अनुज सोनी एवं विशाल गिरी गोस्वामी व्यवसाय मैकेनिक डीजल इंजन ने अपने व्यवसाय में संस्था स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया।इन अतिथियों के हाथो हुए होनहार सम्मानित
उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रह्लाद भारती जी राज्यमंत्री एवं उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम, विशिष्ट अतिथि श्रीमति गायत्री शर्मा नगर पालिका अध्यक्ष शिवपुरी, श्री भूपेन्द्र सिंह रावत अध्यक्ष IMC औ. प्र. संस्था शिवपुरी, श्री नितिन मंदसौरवाले प्राचार्य आ. प्र. संस्था शिवपुरी श्री बी. आर. एस मरकाम, एन.यू. खान, श्री विवेक सिंह तोमर, श्री आलोक श्रीवास्तव, श्री धर्मेन्द्र बाथम, श्री जी. पी. ठाकुर, श्री जॉनसन विलियम, श्री राजकुमार सोलंकी के साथ शास. ITI शिवपुरी का समस्त स्टाफ, वरिष्ठ पत्रकार विपिन शुक्ला, लालू शर्मा, मनोज शर्मा आदि मोजूद रहे। मंच संचालन श्री शिवानी जी सेवानिवृत छात्रावास अधीक्षक द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में संस्था के लगभग 400 छात्र उपस्थित थे। आभार श्री रावत जी ने जताया।
सपने देखिए और कीजिए साकार: भारती
मुख्य अतिथि भारती ने कहा की जिन्हे पुरस्कृत किया गया उन्हे बधाई। आप सभी मेहनत कीजिए, सपने देखिए उन्हे साकार कीजिए। ITI के उत्थान के लिए महाराज सिंधिया जी लगातार प्रयासरत हैं। 
मेहनत कीजिए सफलता मिलेगी: गायत्री
कल ये ITI छोटे स्तर की थी लेकिन आज मंत्री श्रीमंत महाराज ने इसे बड़ा आकार दिया हैं। आप सभी मेहनत कीजिए और भविष्य बनाइए। विजेताओं को बधाई। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129